देहरादूनः महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विधानसभा में राज्य के सभी जिलों के प्रोबेशन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य पोषित महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली. साथ ही बैठक में कोविड के रोकथाम और योगा कार्यक्रम को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. जबकि, अनाथ बच्चों के लिए संचालित स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम में उत्तरकाशी और हरिद्वार को लक्ष्य पूरा करने को कहा.
समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों से जो महिलाएं, लड़कियां और लड़के समाज की मुख्यधारा में नहीं जुड़ पाए हैं, उनके लिए विशेष प्रयास करने को कहा है. साथ ही निराश्रित महिला, अनाथ बच्चों के संबंध में चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः जान से मारने की धमकी पर विधायक केदार सिंह का बड़ा खुलासा, बताया किसने किया था कॉल
बैठक में कोरोना काल के दौरान विभाग की ओर से संचालित गतिविधियों की भी समीक्षा की गई. विभिन्न जिलों में सैनिटाइजिंग, फॉगिंग, दवाओं के छिड़काव, मास्क बनाने के कार्य और आइसोलेशन वॉर्ड बनाए जाने की जानकारी दी गई. इसके अलावा कोविड के रोकथाम और योगा कार्यक्रम को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में बताया गया कि स्टाफ को कोविड बचाव का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राजकीय शिशु सदन, बालगृह आदि स्थानों पर स्टॉफ की ट्रेनिंग में संवेदनशीलता के विकास के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण के संबंध में भी निर्देश दिया गया.
वहीं, उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए विभिन्न जिलों में संचालित स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम की समीक्षा भी की. जिसमें पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा का बेहतरीन प्रदर्शन मिला. लेकिन उत्तरकाशी और हरिद्वार से संतोषजनक प्रगति रिपोर्ट नहीं मिल पाई. जिस पर राज्य मंत्री रेखा आर्य ने जल्द लक्ष्य पूरा करने को कहा.