ऋषिकेश: पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर क्षेत्र में जल्दी ही एक नया थाना और बीरोंखाल में नई पुलिस चौकी खोलने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इन दोनों थाना चौकी क्षेत्रों में 270 गांव राजस्व से रेगुलर पुलिस के अधीन शामिल हो गए हैं.
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे(Pauri SSP Shweta Choubey) के मुताबिक अंकिता हत्याकांड(Ankita murder case) के बाद सरकार ने राजस्व क्षेत्र को रेगुलर पुलिस के अधीन करने की घोषणा की थी. इस घोषणा की अधिसूचना जारी होने के बाद पौड़ी के 418 गांव राजस्व से अब रेगुलर पुलिस के अधीन हो गए हैं. 148 गांव पुराने थानों के अधीन आए हैं, जबकि 270 गांव के लिए यम्केश्वर में नया थाना और बीरोंखाल में नई पुलिस चौकी खोलने की तैयारी जनपद पुलिस ने तेज कर दी है. फिलहाल थाना चौकी के लिए पूर्व से संचालित पटवारी चौकी के भवन को ही चिन्हित करने की कार्रवाई पुलिस कर रही है.इससे राजस्व क्षेत्र में रेगुलर पुलिस नियमित रूप से गश्त कर अपनी निगरानी कर सकेगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में अब नहीं दिखेगी 'गांधी पुलिस'! धामी सरकार के इस फैसले से पुलिस को मिलेगा और 'बल'
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया लक्ष्मण झूला थाने में 8, देवप्रयाग में 1, सतपुली में 5, लैंसडाउन में 48, कोटद्वार में 74, रिखणीखाल में 2 और पौड़ी में 10 गांव राजस्व से रेगुलर पुलिस के अधीन आए हैं. यमकेश्वर के 171 गांव नए थाने के अधीन होंगे. 99 गांव बीरोंखाल पुलिस चौकी के अधीन आएंगे. एसएसपी ने बताया फिलहाल जनपद पुलिस को यम्केश्वर और बीरोंखाल के नए क्षेत्र की निगरानी करने के लिए नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सभी गांव के प्रधानों और जनप्रतिनिधियों के संपर्क नंबर लेने के लिए भी कहा है.
पढ़ें- Pauri Revenue Villages: अंकिता की मौत दे गई सबक! पौड़ी में 148 गांव रेगुलर पुलिस के हवाले
पुलिस की प्राथमिकताएं और हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 112 की जानकारी भी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है. एसएसपी ने बताया जल्द ही भवनों के चिन्हित होते ही यमकेश्वर में थाना और बीरोंखाल में पुलिस चौकी खोल दी जाएगी.