ETV Bharat / state

इस साल उत्तराखंड में कम हुए सड़क हादसे, न्यू मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से सुधरे लोग - उत्तराखंड समाचार

तीन सालों की तुलना करें तो साल 2019 में सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इसके पीछे न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होना भी माना जा सकता है.

road accident
प्रदेश में कम हुए सड़क हादसे
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 9:42 PM IST

देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में पिछले दो सालों की तुलना में साल 2019 में कमी देखने को मिली है. पुलिस विभाग द्वारा जारी पिछले तीन साल के आकड़ों के मुताबिक साल 2019 में सड़क हादसों पर दस फीसदी कमी आई है. वहीं इस साल सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में भी बीते दो सालों की तुलना से 20 प्रतिशत की कमी आई है.

इस साल प्रदेश में कम हुए सड़क हादसे

साल 2017 में पूरे राज्य में 1451 सड़क हादसा हुए, जिसमें मरने वालों की संख्या 856 रही. जबकि घायलों की संख्या 1504 थी. साल 2018 में 1314 सड़क हादसे हुए, जिनमें 952 लोगों ने अपनी जान गवाई थी. जबकि 1453 लोग इन घटनाओं में घायल हुए. इन वर्षों के बढ़ते आंकड़ों के दृष्टिगत 2019 में पुलिस विभाग ने सड़क हादसों के कारणों को भी तलाशा. इसका नतीजा ये रहा कि इसमें न्यू मोटर व्हीकल एक्ट भी काफी हद कारगार रहा. 2019 में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2019 से नवंबर माह तक पूरे राज्य में 1221 सड़क हादसे हुए. जिनमें 778 लोगों की जान गई, जबकि 1322 लोग इन हादसों में घायल हुए.


सड़क हादसों के आंकड़ों पर एक नजर ( जनवरी से नवंबर 2019 तक)

जिला हादसों की संख्या मृतकों की संख्या घायलों की संख्या
2019 2018 2017 2019 2018 2017 2019 2018 2017
टिहरी 41 63 104 74 91 46 94 188 220
चमोली 23 36 49 23 24 20 80 66 144
रुद्रप्रयाग 17 13 20 13 12 9 41 8 48
पौड़ी 39 37 36 29 80 21 122 111 235
देहरादून 298 282 313 155 118 128 263 227 235
हरिद्वार 265 302 301 159 179 175 227 277 233
नैनीताल 176 181 198 93 101 97 123 159 161
उधमसिंह नगर 299 317 324 184 203 232 263 228 237
अल्मोड़ा 7 13 10 3 25 5 13 46 9
पिथौड़ागढ़ 10 9 28 7 8 32 7 9 51
चंपावत 20 16 23 19 35 15 41 35 37
बागेश्वर 5 15 12 4 8 4 7 21 14
उत्तरकाशी 21 23 33 15 70 72 41 78 17


नया संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट ने लगाई सड़क हादसों लगाम

जानकारों के मुताबिक बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रभाव काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कारगर रहा, नए MV act के मुताबिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भारी जुर्माने का डर भी सभी तरह के वाहन चालको में दिखा. जिसके कारण पहले के मुकाबले सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखी जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दृष्टिगत यातायात उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की.

यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर अधिनियम के तहत की वसूला गया जुर्माना व कार्रवाई का आंकड़ा( जनवरी से नवंबर 2019 तक)

जनपद कुल चालान वसूला गया कुल जुर्माना
उत्तरकाशी 28576 3694850
टिहरी 84414 14814550

चमोली
29250 4699950
रुद्रप्रयाग 12736 2643450
पौड़ी 91155 16522600
देहरादून 3082295 54462500
हरिद्वार 176640 34656300
नैनीताल 172476 32555900
उधम सिंह नगर 304273 68028030
अल्मोड़ा 37224 9335400
बागेश्वर 23161 3568500
पिथौरागढ़ 49367 8044400
चंपावत 35239 5321000


इस प्रकार कुल 13. 52 लाख चालान काटा गया, जिसमें 25.83 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ें: ऑडियो वायरल: सवालों के घेरे में जीरो टॉलरेंस की सरकार, घूसखोरी के मामले में आया शिक्षा मंत्री का नाम

2020 में महिला अपराध और साइबर क्राइम पर रहेगा फोकस

डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था. पुलिस विभाग ने साल 2019 के आंकड़ों की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों से सामंजस्य बनाकर कार्य करने का प्रयास किया. जिसके चलते साल 2019 में सड़क हादसों में 10 फीसदी की कमी आई है, 20 प्रतिशत मृतकों की संख्या में भी कमी देखी गई हैं. हालांकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर 2020 में भी पुलिस का प्रयास किया जाएगा.

109 व 100 नंबर को डायल 112 में मर्ज करने की तैयारी

साल 2020 में पुलिस की अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए अशोक कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम जैसे तेजी से बढ़ते अपराध पर अंकुश पाने के लिए साइबर पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में नशे की तस्करी रोकने के लिए भी नए वर्ष में एंटी ड्रग टास्क फोर्स नए योजनाबद्ध तरीके से इस काले कारोबार पर अंकुश लगाने का अभियान जारी रखेगी. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध की शिकायत व उनके निस्तारण को लेकर महिला शिकायत नंबर 109 और 100 नंबर को डायल 112 में मर्ज कर नए साल 2020 बेहतर कार्य करना पुलिस की प्राथमिकता है.

देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में पिछले दो सालों की तुलना में साल 2019 में कमी देखने को मिली है. पुलिस विभाग द्वारा जारी पिछले तीन साल के आकड़ों के मुताबिक साल 2019 में सड़क हादसों पर दस फीसदी कमी आई है. वहीं इस साल सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में भी बीते दो सालों की तुलना से 20 प्रतिशत की कमी आई है.

इस साल प्रदेश में कम हुए सड़क हादसे

साल 2017 में पूरे राज्य में 1451 सड़क हादसा हुए, जिसमें मरने वालों की संख्या 856 रही. जबकि घायलों की संख्या 1504 थी. साल 2018 में 1314 सड़क हादसे हुए, जिनमें 952 लोगों ने अपनी जान गवाई थी. जबकि 1453 लोग इन घटनाओं में घायल हुए. इन वर्षों के बढ़ते आंकड़ों के दृष्टिगत 2019 में पुलिस विभाग ने सड़क हादसों के कारणों को भी तलाशा. इसका नतीजा ये रहा कि इसमें न्यू मोटर व्हीकल एक्ट भी काफी हद कारगार रहा. 2019 में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2019 से नवंबर माह तक पूरे राज्य में 1221 सड़क हादसे हुए. जिनमें 778 लोगों की जान गई, जबकि 1322 लोग इन हादसों में घायल हुए.


सड़क हादसों के आंकड़ों पर एक नजर ( जनवरी से नवंबर 2019 तक)

जिला हादसों की संख्या मृतकों की संख्या घायलों की संख्या
2019 2018 2017 2019 2018 2017 2019 2018 2017
टिहरी 41 63 104 74 91 46 94 188 220
चमोली 23 36 49 23 24 20 80 66 144
रुद्रप्रयाग 17 13 20 13 12 9 41 8 48
पौड़ी 39 37 36 29 80 21 122 111 235
देहरादून 298 282 313 155 118 128 263 227 235
हरिद्वार 265 302 301 159 179 175 227 277 233
नैनीताल 176 181 198 93 101 97 123 159 161
उधमसिंह नगर 299 317 324 184 203 232 263 228 237
अल्मोड़ा 7 13 10 3 25 5 13 46 9
पिथौड़ागढ़ 10 9 28 7 8 32 7 9 51
चंपावत 20 16 23 19 35 15 41 35 37
बागेश्वर 5 15 12 4 8 4 7 21 14
उत्तरकाशी 21 23 33 15 70 72 41 78 17


नया संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट ने लगाई सड़क हादसों लगाम

जानकारों के मुताबिक बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रभाव काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कारगर रहा, नए MV act के मुताबिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भारी जुर्माने का डर भी सभी तरह के वाहन चालको में दिखा. जिसके कारण पहले के मुकाबले सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखी जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दृष्टिगत यातायात उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की.

यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर अधिनियम के तहत की वसूला गया जुर्माना व कार्रवाई का आंकड़ा( जनवरी से नवंबर 2019 तक)

जनपद कुल चालान वसूला गया कुल जुर्माना
उत्तरकाशी 28576 3694850
टिहरी 84414 14814550

चमोली
29250 4699950
रुद्रप्रयाग 12736 2643450
पौड़ी 91155 16522600
देहरादून 3082295 54462500
हरिद्वार 176640 34656300
नैनीताल 172476 32555900
उधम सिंह नगर 304273 68028030
अल्मोड़ा 37224 9335400
बागेश्वर 23161 3568500
पिथौरागढ़ 49367 8044400
चंपावत 35239 5321000


इस प्रकार कुल 13. 52 लाख चालान काटा गया, जिसमें 25.83 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ें: ऑडियो वायरल: सवालों के घेरे में जीरो टॉलरेंस की सरकार, घूसखोरी के मामले में आया शिक्षा मंत्री का नाम

2020 में महिला अपराध और साइबर क्राइम पर रहेगा फोकस

डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था. पुलिस विभाग ने साल 2019 के आंकड़ों की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों से सामंजस्य बनाकर कार्य करने का प्रयास किया. जिसके चलते साल 2019 में सड़क हादसों में 10 फीसदी की कमी आई है, 20 प्रतिशत मृतकों की संख्या में भी कमी देखी गई हैं. हालांकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर 2020 में भी पुलिस का प्रयास किया जाएगा.

109 व 100 नंबर को डायल 112 में मर्ज करने की तैयारी

साल 2020 में पुलिस की अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए अशोक कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम जैसे तेजी से बढ़ते अपराध पर अंकुश पाने के लिए साइबर पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में नशे की तस्करी रोकने के लिए भी नए वर्ष में एंटी ड्रग टास्क फोर्स नए योजनाबद्ध तरीके से इस काले कारोबार पर अंकुश लगाने का अभियान जारी रखेगी. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध की शिकायत व उनके निस्तारण को लेकर महिला शिकायत नंबर 109 और 100 नंबर को डायल 112 में मर्ज कर नए साल 2020 बेहतर कार्य करना पुलिस की प्राथमिकता है.

Intro:summary-विगत वर्षों की तुलना 2019 में उत्तराखंड सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी, संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट अभी दिखा हादसों की कमी में असर, 10 फ़ीसदी हादसों में कमी 20 प्रतिशत मौत के आंकड़ों में गिरावट।

उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में विगत 2 वर्षों की तुलना 2019 में कमी देखी जा रही है। जो अपने आप में बड़ी राहत की बात है। पुलिस विभाग द्वारा जारी 3 वर्ष के तुलनात्मक आंकड़ों के मुताबिक 2019 में जहां सड़क हादसों 10 फ़ीसदी की कमी देखी गई है,तो वही इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में भी बीते वर्ष 2017-18 की तुलना 20 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2017 में पूरे राज्य में 1451 सड़क दुर्घटना हुई,जिसमें मरने वालों की संख्या 856 थी, जबकि घायलों की संख्या 1504 देखी गई थी। वर्ष 2018 में उत्तराखंड के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में 1314 सड़क हादसे हुए, जिनमें 952 लोगों ने अपनी जाने गवाई, जबकि 1453 लोग इन घटनाओं में घायल हुए. ऐसे में इन 2 वर्षों के बढ़ते आंकड़े के दृष्टिगत 2019 में पुलिस विभाग ने सड़क हादसों के कारणों को तलाश कर काफी हद तक कार्य किया, जिसका नतीजा यह रहा कि 2019 में जारी अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2019 से नवंबर माह तक पूरे राज्य में 1221 सड़क हादसे हुए जिनमें 778 लोगों की जानें गई जबकि 1322 लोग इन हादसों में घायल हुए। ऐसे में कुछ हद तक इस मामलें राहत स्वरूप 10 फीसदी सड़क हादसों और 20 प्रतिशत मृतकों की संख्या में कमी आई हैं।

सड़क दुर्घटनाओं का तीन वर्षीय तुलनात्मक आंकड़ा, जनवरी से नवंबर 2019 तक

जनपद- दुर्घटना की संख्या-मृतकों की संख्या -घायलों की संख्या
2019-18-17- 2019-18-17- 2019-18-17
उत्तरकाशी-21-23-33- 15 - 70- 72 41- 78-71
टिहरी- 41-63-104- 74- 91-46 94- 188-220
चमोली- 23- 36-49- 23- 24-20- 80- 66-144
रुद्रप्रयाग- 17- 13-20 - 13- 12 - 9 41- 8- 48
पौड़ी - 39 37-36 - 29- 80 -21 122-111-44
देहरादून 298-282-313 155-118-128 263-227-235
हरिद्वार 265-302 -301 159-179-175 -227-277-233
नैनीताल 176 -181-198 93-101-97- 123-159- 161
UDN- 299 -317 -324 184-203-232 263-228-237
अल्मोड़ा 7- 13- 10- 3- 25- 5- 13 - 46 - 9
पिथौरागढ़ 10 9 28- 7- 8- 32- 7- 9 - 51
चंपावत 20- 16- 23- 19 - 35- 15 41- 35- 37
बागेश्वर। 5- 15- 12- 4- 8- 4 - 7- 21- 14
कुल योग1121- 1314-1451-778-952-856-1322- - 1453-1504






Body:नया संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट ने लगाई सड़क हादसों लगाम

जानकारों के मुताबिक बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रभाव काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कारगर नजर आया, नए MV act के मुताबिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माने का डर भी सभी तरह के वाहन चालको में दिखा जिसके कारण पहले के मुकाबले सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखी जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दृष्टिगत यातायात उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान के तहत राज्यभर में कार्रवाई की गई।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर अधिनियम के तहत की वसूला गया जुर्माना व कार्यवाही का आंकड़( जनवरी से नवंबर 2019 तक)

जनपद कुल चालान वसूला गया जुर्माना
उत्तरकाशी 28576 3694850
टिहरी। 84414 14814550
चमोली 29250 4699950
रुद्रप्रयाग 12736 2643450
पौड़ी 91155 16522600
देहरादून 3082295 54462500
हरिद्वार 176640 34656300
नैनीताल 172476 32555900
उधम सिंह नगर 304273 68028030
अल्मोड़ा 37224 9335400
बागेश्वर. 23161 3568500
पिथौरागढ़ 49367 8044400
चंपावत 35239 5321000
कुल योग- 13. 52 lac 25.83 caror




Conclusion:नए साल 2020 में मुख्यतः महिला अपराध, सड़क दुर्घटना,नशा तस्करी, साइबर क्राइम को रोकना प्राथमिकता: DG,LO

वहीं राज्य में विगत 2 वर्षों की तुलना सड़क हादसों में आई कमी को लेकर राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश भर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए चुनौती का विषय था, इसी के दृष्टिगत पुलिस ने 2019 वर्ष में विगत वर्षों के आंकड़ों की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों से सामंजस्य बनाकर कार्य करने का प्रयास किया,जिसके चलते जिसके चलते 2019 में सड़क हादसों में 10 फ़ीसदी कमी आई और 20 प्रतिशत मृतकों की संख्या में भी कमी देखी गई हैं। हालांकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर 2020 में भी पुलिस का प्रयास किया जाएगा।


109 व 100 नंबर को 112 राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंम्बर में मर्ज करने की तैयारी

वर्ष 2020 में पुलिस ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए बताया कि साइबर क्राइम जैसे तेजी से बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश पाने के लिए साइबर पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा इसके अलावा प्रदेश में नशे की तस्करी रोकने के लिए भी नए वर्ष में एंटी ड्रग टास्क फोर्स नहीं योजनाबद्ध तरीके से इस काले कारोबार पर अंकुश लगाने का अभियान जारी रखेगी।
महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध की शिकायत व उनके निस्तारण को लेकर महिला शिकायत नंबर 109 और 100 नंबर को राष्ट्रीय 112 हेल्पलाइन में मर्ज कर नए नए साल 2020 बेहतर कार्य करना पुलिस की प्राथमिकता है।

बाईट- अशोक कुमार,महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था उत्तराखंड
Last Updated : Dec 30, 2019, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.