विकासनगर: कालसी चकराता मोटरमार्ग के सुधारीकरण कार्य की धीमी गति से लोगों में काफी रोष है. इस मोटरमार्ग के सुधारीकरण के लिए सरकार ने वर्ष 2014-15 में 60 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे .
42 किलोमीटर के कालसी चकराता मोटरमार्ग के सुधारीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग साहिया को सौंपा गया था . वहीं पूर्व प्रधान मोहन शर्मा का कहना है कि विभागीय अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से कार्य धीमी गति से हो रहा है .
यह भी पढ़ें-सदन में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की फिसली जुबान, नेताजी और महात्मा गांधी को लेकर कही ये बात
पूर्व प्रधान ने यह भी कहा कि लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के कारण साहिया बाजार में जगह-जगह मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं. कई जगह नाली व सड़क किनारे पैराफिट नहीं बने हैं और न ही कहीं पर दीवार बनाई गई है. साहिया बाजार के अमला नदी पर पुल निर्माण भी धीमी गति से चल रहा है.
मामले में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि साहिया बाजार के अमलावा नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुल निर्माण कार्य पूरा होते ही मार्ग का सुधारीकरण किया जाएगा.