देहरादून: तीन साल बाद एक बार फिर उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) में भर्तियों का पिटारा खुलने जा रहा है. उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड में इंजीनियरों और जियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय को सिफारिश भेजी है. ताकि यूजेवीएनएल में रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएं. जानकारी मिली है कि सहायक अभियंता के 10 पदों, सहायक अभियंता सिविल के 10 पदों और जियोलॉजिस्ट के एक पद के लिए सिफारिश भेजी गई है.
बता दें, यूजेवीएनएल में पिछली भर्तियां साल 2017 के फरवरी महीने में हुई थी, जिसके बाद से अभी तक यूजेवीएनएल में रिक्त पदों पर भर्तियां नहीं की गई हैं. ऐसे में जब उत्तराखंड सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सभी विभाग, अपने विभागों में रिक्त पड़े पदों की विज्ञप्ति जारी करें. इसके बाद से ही सभी विभागों ने अपने विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने को लेकर कवायद तेज कर दी है.
पढ़ें- 23 साल के रुद्रप्रयाग को 25वें DM का इंतजार, केदारनाथ विधायक ने CM को लिखा 'चिंताजनक' पत्र
यूजेवीएनएल भी 21 पदों पर विज्ञप्ति जारी करने के लिए सिफारिश भेज दी है. पंतनगर विवि की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए अखिल भारतीय स्तर पर भर्ती परीक्षा कराई जाएगी, जिसका नोटिफिकेशन नवंबर के अंतिम सप्ताह या फिर दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है. यह सभी पद श्रेणी-2 के हैं. हालांकि, यूजेवीएनएल प्रशासन के अनुसार जून 2021 तक सभी भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी.