देहरादून: उत्तराखंड ऊर्जा निगम (Uttarakhand Energy Corporation) से एक अच्छी खबर है. उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Corporation Limited) ने नवंबर माह में राजस्व वसूली का रिकॉर्ड कायम किया है. ऊर्जा विभाग ने नवंबर माह में 618 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 620 करोड़ की राजस्व वसूली की है. यह राजस्व वसूली अक्टूबर माह से मुकाबले 45 प्रतिशत अधिक है. बता दें कि, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों को 100 प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे.
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने 1 महीने पहले ही उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Corporation Limited) के पद पर नए प्रबंध निदेशक इंजीनियर अनिल कुमार की नियुक्ति की थी. नए प्रबंध निदेशक ने पहले ही महीने में विभाग के सुचारू संचालन के साथ-साथ शत-प्रतिशत से भी ज्यादा राजस्व वसूली का रिकॉर्ड कायम किया है.
पढ़ें: कांग्रेस बोली- बिपिन रावत के गांव में बने सैन्य धाम, 18 दिसंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान
प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि जब पदभार ग्रहण किया तो राजस्व वसूली एक चैलेंज था. निरंतर प्रयास के बाद भी 90 से 92 प्रतिशत की राजस्व वसूली हो रही थी. हमारे द्वारा सभी अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्णय लिया गया कि लगतार प्रयास करेंगे और 100 प्रतिशत राजस्व वसूली करेंगे. यह राजस्व वसूली अपने सहयोगी कर्मचारियों के बल पर की गई और आगे भी विभाग हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा.