मसूरी: उत्तराखंड भाजपा प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने आज गणेश जोशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वोटों से जोशी को जिताने की अपील की. चुनाव प्रचार के दौरान रविन्द्र जुगरान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. रविन्द्र जुगरान ने कहा कि कांग्रेस ने आंदोलनकारियों की हत्या करने वाले को चुनावी मैदान में उतारा है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने कहा उत्तराखंड में राजनीतिक समीकरण भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले तीन दशकों में उत्तराखंड को सफल, मजबूत और सक्षम बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने विपरीत परिस्थितियों में उत्तराखंड का निर्माण करवाया. जिसके बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. सड़क से लेकर हवाई मार्ग तक विकास के कार्य किए जा रहा हैं. रेल लाइन के माध्यम से पूरे उत्तराखंड को जोड़ा जा रहा है.
पढ़ें- थराली में पीएम मोदी के अंदाज में नजर आये शिवराज सिंह चौहान, राहुल गांधी को बताया कन्फ्यूज
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने पिछले 3 दशकों में उत्तराखंड के साथ गद्दारी की है. कभी भी अलग उत्तराखंड राज्य की मांग नहीं की गई. उन्होंने कहा 1994 में जब मसूरी और खटीमा गोलीकांड हुआ उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव उत्तराखंड के लोगों के साथ बर्बरता कर रहे थे. उस समय कांग्रेस के 27 विधायक मुलायम सिंह का साथ दे रहे थे. उत्तराखंड की लेकर पूरी जनता सड़क पर थी तो हरीश रावत हिल काउंसिल की बात कह रहे थे. हरीश रावत उत्तराखंडियत की बात कर रहे हैं. वहीं, 3 अक्टूबर 1994 को देहरादून करनपुर गोलीकांड में हुई हत्या के आरोपी सूर्यकांत धस्माना को टिकट देने का काम किया है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने कहा कांग्रेस आंदोलनकारियों की हत्या और बर्बरता करने वाले लोगों को टिकट दे रही है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी आंदोलनकारियों और राज्य बनाने वालों को टिकट देकर सम्मान देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत ज्यादा अंतर है. उन्होंने मसूरी विधायक गणेश जोशी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गणेश जोशी द्वारा मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री रहते हुए मसूरी क्षेत्र के साथ प्रदेश का विकास किया है. मसूरी में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी की बेहतर व्यवस्था की है. यहां लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
पढ़ें- गणेश जोशी ने हरीश रावत पर कसा तंज, कहा- उत्तराखंड में एक महिला का टिकट काटकर हरदा को मिला
इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर राष्ट्रीय पार्टी बनना चाहती है. उत्तराखंड के विकास से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ा.