देहरादून: कहते है न आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. ऐसे ही कुछ इन दिनों कोरोना महामारी के दौर में देखने को मिल रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए लोगों ने घर पर ही कुछ हथियार ईजाद किए हैं, जो न सिर्फ कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि आपको को सुरक्षित भी रख रहे हैं. ऐसा ही कुछ किया देहरादून एक व्यापारी रवि आनंद ने.
आज कोरोना का खतरा इतना बढ़ गया है कि सावर्जनिक स्थानों पर रखे सैनेटाइज बाक्स को हाथ लगाने से भी डर लगता है, लेकिन देहरादून के आनंद ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. आनंद ने ऑटोमेटिक सेंसर से काम करने वाली सैनेटाइजर मशीन तैयार करवाई है. इतना ही नहीं वे इस मशीन को पुलिस के अलग-अलग कार्यालयों में जाकर नि:शुल्क लगा रहे हैं.
आनंद ने बताया कि इस मशीन के नीचे हाथ रखने मात्र से सुरक्षित तरीके से सैनेटाइजर आपके हाथ में आ जाएगा. जिसके बाद आप किसी भी वस्तु को टच किये बगैर अपना हाथ सुरक्षित कर सकते हैं. इस तरह की मशीन ज्यादातर सरकारी कार्यालयों, होटल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर काम में लाई जा सकती है.
पढ़ें-होम क्वारंटाइन दंपती को शादी में जाना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
आनंद देहरादून में बर्तनों का कारोबार करते हैं. आनंद ने इस ऑटोमेटिक सैनेटाइजर मशीन को उत्तराखंड पुलिस के लिए तैयार करवाया है. आनंद ने कहा कि इस ऑटोमेटिक सैनेटाइजर मशीन को दीवार पर लगाया जा सकता है. एक बार में इस सैनेटाइज मशीन से 100 लोग अपने हाथ सैनेटाइज कर सकते हैं. इस मशीन को एक बार बिजली से चार्च करना होता है. एक बार चार्च होने पर ये 12 घंटे तक काम करती है.
आनंद के मुताबिक यह मशीन पूर्ण रूप से हाइजीनिक होने के साथ किसी चीज को बिना टच किए आपका हाथ सैनेटाइज कर देती है.