ETV Bharat / state

उद्यान घोटाले में भाई का नाम आने पर MLA प्रमोद नैनवाल ने रखा अपना पक्ष, कहा मेरे खिलाफ रचा गया षडयंत्र - देहरादून की ताजा खबरें

Horticulture Department Scam Uttarakhand उद्यान घोटाले में हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने अपना पक्ष रखा है. साथ ही उन्होंने तमाम सबूतों और प्रमाणों के साथ इसे अपने खिलाफ षडयंत्र बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 7:04 PM IST

उद्यान घोटाले में भाई का नाम आने पर MLA प्रमोद नैनवाल ने रखा अपना पक्ष

देहरादून: लंबे समय से चर्चाओं में चल रहा उत्तराखंड का उद्यान घोटाला अब राजनीतिक गलियारों में भी पहुंच गया है. नैनीताल हाईकोर्ट ने अपने ऑर्डर में तमाम आरोपों का जिक्र करते हुए रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई का भी जिक्र किया था. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने अपना पक्ष रखा है.

हाईकोर्ट ने उद्यान घोटाले में CBI जांच के दिए आदेश: उद्यान घोटाले में पूर्व उद्यान निदेशक एचएस बवेजा पर तमाम गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से एचएस बवेजा को उद्यान निदेशक के पद से निलंबित किया गया. इसके बाद एसआईटी जांच भी की गई, लेकिन मामला लगातार तूल पकड़ने लगा. जिसके बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले पर सीबीआई जांच के आदेश दिए और राज्य सरकार को भी इसमें सहयोग करने के निर्देश दिए हैं.

नियमों के तहत लगाए पेड़: विधायक प्रमोद नैनवाल ने हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी पेड़ उन्हें उद्यान विभाग द्वारा मिले हैं, वह नियमों के आधार पर मिले हैं. जिसका प्रमाण पत्र खुद उद्यान विभाग ने उन्हें दिया है. जो पेड़ उन्होंने उद्यान विभाग से लिए हैं, वह एक कृषक समिति के तहत दिए गए हैं. जिसमें सैंकड़ों किसान शामिल हैं और यह पेड़ कई एकड़ भूमि पर लगाए गए हैं, जो कि आज भी सुरक्षित हैं.

किसानों को मिल रहा लाभ: प्रमोद नैनवाल ने कहा कि उद्यान विभाग का कोई भी अधिकारी जांच कर सकता है कि जितने पेड़ लिए गए थे, उतने लगाए गए हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों का लाभ केवल एक व्यक्ति को, नहीं बल्कि पूरी कृषक समिति में मौजूद किसानों को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: उद्यान विभाग घोटाला: BJP MLA के भाई का नाम आया सामने, कांग्रेस बोली- मंत्री को लेनी चाहिए पूरी जिम्मेदारी

नाम बदनाम करने और राजनीतिक हानि पहुंचाने की कोशिश: विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि इस पूरे केस का मुख्य शिकायतकर्ता दीपक करगेती उनके ही बूथ के निवासी हैं और उन्होंने भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के खिलाफ निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था. जिससे वह उनसे राजनीतिक द्वेष भावना रखते हैं. उन्होंने कहा कि दीपक करगेती द्वारा उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है. वहीं याचिकाकर्ता दीपक करगेती ने कहा कि विधायक प्रमोद नैनवाल को हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: साइकिल घोटाले में नया ट्विस्ट, हरक सिंह ने लिए भाजपाईयों के नाम, BJP MLA ने माना गोदाम में अब भी साइकिलें मौजूद

उद्यान घोटाले में भाई का नाम आने पर MLA प्रमोद नैनवाल ने रखा अपना पक्ष

देहरादून: लंबे समय से चर्चाओं में चल रहा उत्तराखंड का उद्यान घोटाला अब राजनीतिक गलियारों में भी पहुंच गया है. नैनीताल हाईकोर्ट ने अपने ऑर्डर में तमाम आरोपों का जिक्र करते हुए रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई का भी जिक्र किया था. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने अपना पक्ष रखा है.

हाईकोर्ट ने उद्यान घोटाले में CBI जांच के दिए आदेश: उद्यान घोटाले में पूर्व उद्यान निदेशक एचएस बवेजा पर तमाम गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से एचएस बवेजा को उद्यान निदेशक के पद से निलंबित किया गया. इसके बाद एसआईटी जांच भी की गई, लेकिन मामला लगातार तूल पकड़ने लगा. जिसके बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले पर सीबीआई जांच के आदेश दिए और राज्य सरकार को भी इसमें सहयोग करने के निर्देश दिए हैं.

नियमों के तहत लगाए पेड़: विधायक प्रमोद नैनवाल ने हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी पेड़ उन्हें उद्यान विभाग द्वारा मिले हैं, वह नियमों के आधार पर मिले हैं. जिसका प्रमाण पत्र खुद उद्यान विभाग ने उन्हें दिया है. जो पेड़ उन्होंने उद्यान विभाग से लिए हैं, वह एक कृषक समिति के तहत दिए गए हैं. जिसमें सैंकड़ों किसान शामिल हैं और यह पेड़ कई एकड़ भूमि पर लगाए गए हैं, जो कि आज भी सुरक्षित हैं.

किसानों को मिल रहा लाभ: प्रमोद नैनवाल ने कहा कि उद्यान विभाग का कोई भी अधिकारी जांच कर सकता है कि जितने पेड़ लिए गए थे, उतने लगाए गए हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों का लाभ केवल एक व्यक्ति को, नहीं बल्कि पूरी कृषक समिति में मौजूद किसानों को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: उद्यान विभाग घोटाला: BJP MLA के भाई का नाम आया सामने, कांग्रेस बोली- मंत्री को लेनी चाहिए पूरी जिम्मेदारी

नाम बदनाम करने और राजनीतिक हानि पहुंचाने की कोशिश: विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि इस पूरे केस का मुख्य शिकायतकर्ता दीपक करगेती उनके ही बूथ के निवासी हैं और उन्होंने भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के खिलाफ निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था. जिससे वह उनसे राजनीतिक द्वेष भावना रखते हैं. उन्होंने कहा कि दीपक करगेती द्वारा उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है. वहीं याचिकाकर्ता दीपक करगेती ने कहा कि विधायक प्रमोद नैनवाल को हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: साइकिल घोटाले में नया ट्विस्ट, हरक सिंह ने लिए भाजपाईयों के नाम, BJP MLA ने माना गोदाम में अब भी साइकिलें मौजूद

Last Updated : Oct 28, 2023, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.