देहरादून: किसान आंदोलन के अगुआ और रणनीति को धार देने वाले नेता राकेश टिकैत आज देहरादून पहुंचे. यहां पहुंचकर राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. उनका एक ही एजेंडा है कि हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ा दो. उत्तराखंड को लेकर राकेश टिकैत ने कहा उत्तराखंड सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंभीर नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा सरकार को प्रदेश में ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे किसानों को लाभ होगा. इस दौरान टिकैत ने एक बार फिर से मजबूत आंदोलन की हुंकार भरी.
केंद्र और राज्य सरकार के पास नहीं कोई एजेंडा: राकेश टिकैत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा बीजेपी के शासनकाल में किसान बहुत परेशान हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान न देकर उद्योगपतियों के बारे में ही सोच रही है. उन्होंने कहा सरकार के पास दरअसल कोई एजेंडा नहीं है, उसका एक ही एजेंडा है कि हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ा दो. टिकैत ने कहा प्रदेश में कोई ऐसा बड़ा लीडर है जो हिंदुत्व की बात करता है तो आने वाले समय में उसकी बलि बीजेपी चढ़ाने जा रही है.
पढ़ें-15 अगस्त को लालकिले से 400 किमी दूर झंडा फहराएंगे टिकैत, बोले- काम नहीं कर रही उत्तराखंड सरकार
स्कूल वसूल रहे मनमानी फीस: राकेश टिकैत ने कहा देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए विकास का एजेंडा होना चाहिए. सड़कों और शिक्षा का एजेंडा होना चाहिए. उन्होंने कहा देहरादून में कई फर्जी स्कूल संचालित हो रहे हैं, मनमानी फीस वसूली हो रही है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है, क्योंकि इन स्कूलों को संचालित करने में सरकार की मिलीभगत है.
पढ़ें- यूपी में गेहूं और धान खरीद में घोटाला : राकेश टिकैत
वैचारिक क्रांति से ही परिवर्तन: राकेश टिकैत ने कहा वैचारिक क्रांति से ही परिवर्तन किया जा सकता है. जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं एमएसपी थी, है और रहेगी उसी प्रकार किसान भी कह रहे कि सरकार नहीं थी, सरकार है और सरकार नहीं रहेगी.
पढ़ें- उत्तराखंड की दो महिलाओं ने लौटाया तीलू रौतेली अवॉर्ड, जानिए टेक होम राशन से कनेक्शन
पर्यटन को लेकर गंभीर नहीं सरकार: उत्तराखंड के परिपेक्ष में राकेश टिकैत ने कहा प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश के पर्यटन उद्योग में बहुत पैसा है. यहां के लोगों को यदि प्रशिक्षण दिया जाए तो पहाड़ का पानी और जवानी का सदुपयोग हो सकेगा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंभीर नहीं है.
पढ़ें- वंदना कटारिया के स्वागत कार्यक्रम की तैयारी में अव्यवस्था, नाराज हुए MLA राठौड़
ऑर्गेनिक फार्मिंग पर भी सरकार सुस्त: राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को प्रदेश में ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देना चाहिए. हम एनडी तिवारी के कार्यकाल से कहते आ रहे हैं कि उत्तराखंड को ऑर्गेनिक स्टेट घोषित किया जाए. लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं चल रही है बल्कि मोदी सरकार चल रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि हर विज्ञापन में मोदी सरकार का जिक्र किया जाता है न कि भाजपा सरकार का. राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक किसानों का आंदोलन यूं ही जारी रहेगा.