देहरादून: कांग्रेस की ओर से भाजपा पर लगाये जा रहे ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण के आरोपों का राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने जबाव दिया. नरेश बंसल ने कहा उनकी पूर्ववर्ती सरकारों और पार्टी नेताओं के कारनामे सामने आने के बाद कांग्रेस बौखला कर अनर्गल आरोप लगा रही है. इस दौरान नरेश बंसल से पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा हरीश रावत सिर पर उत्तराखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैं.
हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में पार्टी का पक्ष रखते हुए नरेश बंसल ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत घबराए हुए हैं. उनके बंद कमरे में किए गए मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वादे का सच जनता के सामने आ गया है. उनको नाराजगी है कि क्योंकि नमाज पढ़ने के लिए अवकाश के शासनादेश सरकारी लाइब्रेरी के पन्नों से निकल आए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि अब जनता भी जान गयी है कि कांग्रेस नेता सिर पर उत्तराखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैं. अल्पसंख्यक तुष्टीकरण वाली कांग्रेसी नियत उत्तराखंड की जनता के सामने आ गयी है. जिसके कारण उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा है.
पढ़ें- रुद्रपुर में 2 हजार के लेनदेन में की थी दोस्त की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंडियत की आड़ में एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी मंशा सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रतिक्रिया देकर मुकदमे दर्ज कराने व डराने धमकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से किए जा रहे ऐसे अलोकतांत्रिक कार्रवाई की भाजपा कड़ी आलोचना करती है. हम भरोसा दिलाते हैं कि हमारी पार्टी सत्य को सामने लाने वालों के हमेशा साथ है.
पढ़ें- बीजेपी विधायक चैंपियन का ऑडियो वायरल, हड्डियां तोड़ने की दी धमकी
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को बहस की चुनौती देने वाली कांग्रेस को बहस के बजाय जनता के बीच जाकर अपने कामों के आधार पर आशीर्वाद मांगना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस बिना किसी तथ्य के भाजपा सरकार पर घोटालों के आरोप लगा रही है, जबकि उनके ही मुख्यमंत्री को सभी ने कैमरे पर राज्य की सम्पदा को लूटने खसोटने का लाइसेंस देते देखा था. ये अवैध खनन की बात करते हैं, उनकी सरकार में अवैध खनन पर भी जमकर कमीशनखोरी होती थी. कांग्रेस मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की बात उसी तरह करती है जिस तरह गरीबी हटाने का करती आई है.