देहरादून: चुनावी सीजन में भाजपा पराये हो चुके नेताओं की घर वापसी में लगी है. इसी कड़ी में आज पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस में गए प्रतापनगर और नैनीताल के 2 नेताओं की घर वापसी हो गई है. इन नेताओं में टिहरी जिले की प्रताप नगर विधानसभा से राजेश्वर पैन्यूली और नैनीताल से हेम आर्य का नाम शामिल है. इन दोनों ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति गैरोला की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा.
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे नेताओं को अपने पाले में करने की होड़ लगी है. राजनीतिक दल लगातार अपने कुनबे को बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने आज पिछले चुनाव में नाराज होकर गए दो नेताओं की घर वापसी करवाई है. इसमें पहला नाम प्रताप नगर विधानसभा से राजेश्वर पैन्यूली का है.
पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: चुनावी दंगल में सीट बदलने से कई नेता बने 'पहलवान', तो कई हुए 'चित्त'
राजेश्वर पैन्यूली ने 2007 में टिकट ने मिलने पर पार्टी छोड़ी थी. 2018 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वे प्रतापनगर विधानसभा से लगातार तीन बार बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. छह हजार से ज्यादा वोट लेते रहे. आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में डोबरा चांटी पुल को अंजाम तक पहुंचाने में वे काफी सक्रिय रहे.
पढ़ें- नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने तीसरे साल भी रचा इतिहास, अटल निर्मल पुरस्कार में प्रथम स्थान किया हासिल
दूसरा नाम नैनीताल से हेम आर्य का है, जो पिछले विधानसभा चुनाव में नाराज होकर पार्टी छोड़कर चले गये थे. हेम आर्य ने पिछली बार टिकट न मिलने की वजह से भाजपा का दामन छोड़ था. तब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था. आज एक बार फिर से उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थामा है.
पढ़ें- शहीद प्रदीप थापा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, परिजनों को बंधाया ढांढस
बता दें यह दोनों नेता भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. दोनों अपनी अपनी विधानसभाओं में मजबूत पकड़ रखते हैं, लिहाजा विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भाजपा द्वारा घर वापसी कराई गई इन दोनों नेताओं के भाजपा में आने से भाजपा को इन दोनों विधानसभाओं में मजबूती मिलेगी.