ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रायवाला थाना पुलिस ने नशे के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 31.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है.
मामले का खुलासा ऋषिकेश कोतवाली में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने किया. एसपी के मुताबिक रायवाला के प्रतीतनगर चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी लेने के दौरान युवक से स्मैक बरामद हुई. रायवाला थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत को पूछताछ में नशे के व्यापारी ने अपना नाम रोहित चौहान निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी, हरिद्वार बताया.
एसपी कमलेश उपाध्याय ने बताया आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया गया है. पूछताछ में रोहित चौहान ने बताया है कि वह स्मैक बरेली से समीर खान के नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया है. समीर खान अक्सर उसको बरेली के रेलवे स्टेशन पर मिलता है. पुलिस से पकड़े जाने के डर से वह किसी को अपना नाम पता नहीं बताता है.
एसपी देहात ने बताया की पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी जा रही है. अधिक रुपए कमाने की लालच में बरेली से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर रोहित चौहान देहरादून के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचता है. फिलहाल रोहित चौहान ने अपना स्थाई पता पटेल नगर के एक कमरे को बनाया हुआ है.