देहरादून: होली से पहले देवभूमि के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी पांच मार्च से लेकर सात मार्च तक प्रदेश के मैदानी जनपदों में बारिश के आसार हैं, जबकि पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
मौसम वैज्ञानिक मोहित थपलियाल ने बताया कि पांच मार्च की शाम से ही प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा. वहीं, छह मार्च को प्रदेश के 2200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में जहां बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है तो वहीं इस दौरान राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बोर्ड: दसवीं की परीक्षा आज से शुरू, छात्र-छात्राओं में उत्साह
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में सात मार्च से मौसम एक बार फिर सामान्य होने लगेगा. वहीं होली तक यानी 10 मार्च तक मौसम के सामान्य रहने का ही पूर्वानुमान है.
गौरतलब है कि इस साल प्रदेश के सभी जनपदों में जनवरी और फरवरी माह में उम्मीद से 68% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जनवरी और फरवरी माह में प्रदेश में औसतन 101.4 mm बारिश दर्ज की जाती है. लेकिन इस बार अब तक प्रदेश भर में 176.4 mm बारिश हो चुकी है.