मसूरी/धनौल्टी: पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है. दो दिन से मसूरी के आसमान में बादल छाए हुए हैं, जो घुमड़-घुमड़कर कर वर्षा कर रहे हैं. साथ ही मसूरी और पर्यटन नगरी धनौल्टी में बर्फबारी हो रही है. जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं धनौल्टी और मसूरी में तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है.
मसूरी के लाल टिब्बा, परि टिब्बा, क्लाउड और विनोद हिल की पहाड़ियों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, धनोल्टी और सुरकंडा देवी में भी बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. आज सुबह से मसूरी और पर्यटन नगरी धनौल्टी में बर्फबारी हो रही है. मसूरी के स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी होने से सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा, जिसका फायदा स्थानीय काश्तकारों को भी मिलेगा.
पढ़ें-कुंभ नगरी का हाल: सुबह धंसी पुरानी रोड, शाम होते ही 'पाताल' में समाई नई सड़क
बता दें कि इस बार मसूरी में पिछले सालों की अपेक्षा कम बर्फबारी हुई है. वहीं आज सुबह से बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों और सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं.
धनौल्टी में भी बर्फबारी
वहीं, बदलते मौसम के साथ पर्यटन नगरी धनौल्टी में तेज और सर्द हवाओं के बीच बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते धनौल्टी में तापमान काफी गिर गया है. लेकिन, बर्फ की वजह से पर्यटकों के चेहरे पर खुशी की रौनक देखी जा सकती है.