देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जिससे प्रदेशवासियों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, आज सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज देर शाम से प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
वहीं, प्रदेशवासियों को एक बार फिर अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही तापमान में गिरावट भी आ सकती है.