देहरादून: आधुनिक स्वरूप देने और स्टेशन यार्डों के नवीनीकरण के लिए आगामी 10 नवंबर 2019 से ट्रेनों का संचालन देहरादून स्टेशन से बंद रहेगा. 90 दिन की बंदी के बाद 7 फरवरी 2020 से ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होगा. वहीं रेलवे संचालन बंद होने के बाद उत्तराखंड परिवहन विभाग ने अपनी कमर कस ली है. इसके तहत कई रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा.
पढ़ें: 19 सालों में उत्तराखंड पुलिस ने क्या पाया, डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार से खास बातचीत
जानकारी के मुताबिक 10 नवंबर 2019 से 24 दिसंबर 2019 तक शताब्दी एक्सप्रेस (12017/12018) और नंदा देवी एक्सप्रेस (12401/ 12402) का संचालन देहरादून की हर्रावाला स्टेशन से किया जाएगा. जिसको देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम हर्रावाला रेलवे स्टेशन से हरिद्वार, दिल्ली हल्द्वानी और अन्य गंतव्य के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा. परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यालय को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि देहरादून हरिद्वार मार्ग पर शाम के 5 बजे के बाद यात्रियों को बसें नहीं मिल रही हैं. इसी शिकायत का संज्ञान लेते हुए निगम ने देहरादून और हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया है.
परिवहन निगम के आदेश के मुताबिक कोटद्वार ग्रामीण डिपो की दो और काशीपुर मार्ग की दो बसों का संचालन सुबह 5:00 बजे पहले चरण में हर्रावाला रेलवे से देहरादून के लिए किया जाएगा. जबकि इसी दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन से यात्रियों को हर्रावाला रेलवे स्टेशन तक आने-जाने की सुविधा दी जाएगी. हालांकि रेल सेवा सामान्य होने के बाद बसों का संचालन पहले की तरह हो जाएगा. इसके अतिरिक्त ग्रामीण डिपो द्वारा वर्तमान समय में शाम के 6 बजे से देहरादून से बरेली यात्रा की सेवा को विस्तारित करने का आदेश भी परिवहन मुख्यालय द्वारा दिया गया है.
परिवहन निगम आदेश के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हरिद्वार डिपो और जेएनएनयूआरएम हरिद्वार डिपो द्वारा 5 बसें सुबह के 4:20 और 5 बसें दोपहर के 3:50 में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से संचालित होगी.
इसके अलावा दोपहर 12:30 से दोपहर 1:30 तक हरिद्वार बस स्टेशन से जो भी निगम की बस सेवा देहरादून के लिए संचालित होगी, ये बसें हर्रावाला रेलवे स्टेशन से होते हुए ही देहरादून तक आएंगी. उसी तरह देहरादून से हरिद्वार जाने वाली अतिरिक्त बसें हर्रावाला रेलवे स्टेशन होकर ही हरिद्वार के लिए पहुंचेगी.
मामले में रोडवेज कर्मचारी यूनियन महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि हरिद्वार, हल्द्वानी, दिल्ली, लखनऊ या अन्य गंतव्यों को जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. संचालन के लिए 150 नई बसें निगम के पास उपलब्ध हैं, वहीं दिसंबर में 150 और नई बसें मिल जाएंगी. ऐसे में यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.परिवहन निगम बेड़े में 150 नई बसें संचालन के लिए उपलब्ध हो चुकी हैं, इसके अलावा अगले दिसंबर माह में भी निगम के अधीन 150 और नई बसें उपलब्ध होने जा रही हैं. ऐसे में नई बसों के रोडवेज में शामिल होने से जहां एक तरफ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी, वहीं दूसरी तरफ बसों के संचालन बढ़ने से परिवहन निगम का राजस्व लाभ भी बढ़ेगा.