ETV Bharat / state

पैसेंजर ट्रेन में दंपति को मिला 4 माह का लावारिस बच्चा, रेलवे चाइल्ड लाइन ने ली कस्टडी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2023, 10:52 PM IST

Railway Child Helpline DCPU Dehradun पैसेंजर ट्रेन में मिले बच्चे को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन डीसीपीयू देहरादून ने अपने कब्जे में ले लिया. बच्चे को सबसे पहले देखने वाले दंपति ने भी बच्चे की जिम्मेदारी लेने की बात कही है.

DEHRADUN
देहरादून

देहरादूनः हरिद्वार से देहरादून पैसेंजर ट्रेन में एक दंपति को लावारिस 4 माह का नवजात बच्चा मिला है, जिसे रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन डीसीपीयू देहरादून के सुपुर्द कर दिया गया है. घटना रविवार शाम की है. दंपति ने बच्चे की जानकारी बसंत विहार थाने में भी की थी. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने मामले की जानकारी रेलवे डीसीपीयू को दी. इसके बाद रेलवे ने बच्चे की कस्टडी ली. उधर दंपति ने भी बच्चे की परवरिश करने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक, 3 दिसंबर की शाम बिलकिस पत्नी फैयाज निवासी व्योमप्रस्थ और हसीन पत्नी अफजल ने बसंत विहार थाने में बताया कि वे सभी ज्वालापुर स्टेशन से देहरादून आने के लिए शाम 6:30 बजे की पैसेंजर ट्रेन में चढ़े थे. उन्हें जनरल वार्ड पर चद्दर में लिपटा एक बच्चे के रोने की आवाज आई. उन्होंने चद्दर हटाकर देखा तो लगभग 4 माह का बच्चा रो रहा था.
ये भी पढ़ेंः हत्या या आत्महत्या? रिजॉर्ट में संदिग्ध हालत में मिली युवती की लाश को परिजनों ने लेने से किया मना, जताई हत्या की आशंका

इसके बाद दंपति ने आसपास के लोगों से बच्चे के बारे में पूछताछ की लेकिन किसी को बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद दंपति ने मामले की जानकारी बसंत विहार थाने को दी और बच्चे को अपने घर ले गए. दंपति ने बताया कि बच्चा बीमार था और रो रहा था. इस पर बच्चे का उपचार भी कराया.

थाना बसंत विहार प्रभारी महादेवी उनियाल ने बताया कि मंगलवार को बच्चे के संबंध में रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन डीसीपीयू देहरादून से संपर्क किया और फिर दंपति को भी बच्चे के साथ थाने बुलाया. रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन से आई महिला कर्मी सरिता और नेहा ने बच्चे को मेडिकल और अन्य कार्रवाई के लिए अपने कब्जे में लिया. अब रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन बच्चे के परिवार की तलाश करेगी.

देहरादूनः हरिद्वार से देहरादून पैसेंजर ट्रेन में एक दंपति को लावारिस 4 माह का नवजात बच्चा मिला है, जिसे रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन डीसीपीयू देहरादून के सुपुर्द कर दिया गया है. घटना रविवार शाम की है. दंपति ने बच्चे की जानकारी बसंत विहार थाने में भी की थी. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने मामले की जानकारी रेलवे डीसीपीयू को दी. इसके बाद रेलवे ने बच्चे की कस्टडी ली. उधर दंपति ने भी बच्चे की परवरिश करने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक, 3 दिसंबर की शाम बिलकिस पत्नी फैयाज निवासी व्योमप्रस्थ और हसीन पत्नी अफजल ने बसंत विहार थाने में बताया कि वे सभी ज्वालापुर स्टेशन से देहरादून आने के लिए शाम 6:30 बजे की पैसेंजर ट्रेन में चढ़े थे. उन्हें जनरल वार्ड पर चद्दर में लिपटा एक बच्चे के रोने की आवाज आई. उन्होंने चद्दर हटाकर देखा तो लगभग 4 माह का बच्चा रो रहा था.
ये भी पढ़ेंः हत्या या आत्महत्या? रिजॉर्ट में संदिग्ध हालत में मिली युवती की लाश को परिजनों ने लेने से किया मना, जताई हत्या की आशंका

इसके बाद दंपति ने आसपास के लोगों से बच्चे के बारे में पूछताछ की लेकिन किसी को बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद दंपति ने मामले की जानकारी बसंत विहार थाने को दी और बच्चे को अपने घर ले गए. दंपति ने बताया कि बच्चा बीमार था और रो रहा था. इस पर बच्चे का उपचार भी कराया.

थाना बसंत विहार प्रभारी महादेवी उनियाल ने बताया कि मंगलवार को बच्चे के संबंध में रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन डीसीपीयू देहरादून से संपर्क किया और फिर दंपति को भी बच्चे के साथ थाने बुलाया. रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन से आई महिला कर्मी सरिता और नेहा ने बच्चे को मेडिकल और अन्य कार्रवाई के लिए अपने कब्जे में लिया. अब रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन बच्चे के परिवार की तलाश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.