ETV Bharat / state

Rishikesh Resort Raid: अवैध कैसीनो मामले में वांछित डॉ आरके गुप्ता की तलाश में पुलिस का छापा, नहीं लगे हाथ - Illegal casino busted

Illegal casino case 21 सितंबर को ऋषिकेश से सटे पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में स्थित नीरज रिजॉर्ट में छापा पड़ा था. छापे में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ हुआ था. 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक डॉक्टर आरके गुप्ता की धरपकड़ के लिए आज छापा मारा. हालांकि डॉक्टर आरके गुप्ता पुलिस के हाथ नहीं लगे. Police raid in search of Dr Gupta

Rishikesh Resort Raid
ऋषिकेश अवैध कैसीनो
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 2:11 PM IST

नीरज रिजॉर्ट के मालिक की तलाश में छापा

ऋषिकेश: पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक गंगा भोगपुर स्थित नीरज रिजॉर्ट में अवैध कैसीनो के खुलासे के बाद अब नीरज रिजॉर्ट के स्वामी बहुचर्चित मिर्गी रोग के डॉक्टर आरके गुप्ता सहित चारों वांछित आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी है. मंगलवार सुबह लक्ष्मण झूला पुलिस ने हरिद्वार रोड स्थित डॉक्टर के क्लीनिक और आवास पर छापेमारी की. हालांकि वहां पर डॉक्टर आरके गुप्ता नहीं मिले. काफी देर तक पुलिस क्लीनिक में ही डटी रही.

Rishikesh Resort Raid
अवैध कैसीनो मामले में डॉ आरके गुप्ता के ठिकानों पर छापा

नीरज रिजॉर्ट वाले डॉ गुप्ता की तलाश: आपको बता दें कि 21 सितंबर गुरुवार को यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर मल्ला स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में कोटद्वार एडिशनल एसपी के नेतृत्व में लक्ष्मण झूला पुलिस ने छापेमारी की थी. रिजॉर्ट में अवैध रूप से चल रहे कैसीनो में जुआ खेल रहे 28 जुआरियों और 4 महिला क्रू पीयर को गिरफ्तार किया गया था.

Rishikesh Resort Raid
पुलिस ने डॉ गुप्ता के घर और दफ्तर पर छापा मारा

डॉ गुप्ता के ठिकानों पर पुलिस का छापा: वहीं इस मामले में रिजॉर्ट के स्वामी आरके गुप्ता, रिजॉर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआरी गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी विशाल सिंह पर भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया गया था, जो कि वांछित थे. संभवतः इस मामले में जांच करने के बाद लक्ष्मण झूला पुलिस को कई अहम जानकारियां भी बरामद हुई होंगी. यही कारण है कि लक्ष्मण झूला पुलिस डॉक्टर आरके गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

Rishikesh Resort Raid
अवैध कैसिनो मामले में वांछित हैं डॉ आरके गुप्ता

अवैध कैसीनो मामले में कांस्टेबल विनीत कुमार लाइन हाजिर: इस मामले में गिरफ्तार 32 आरोपितों में उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल विनीत कुमार भी शामिल था. यह कोतवाली ऋषिकेश में तैनात था. आरोपित कांस्टेबल विनीत कुमार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: तीर्थनगरी ऋषिकेश के रिसॉर्ट में छापे के दौरान मिला अवैध कैसीनो, 4 क्रू पीयर पकड़ी गईं, कुल 32 लोग गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Watch: ऋषिकेश के जिस रिसॉर्ट में पड़ा छापा वहां मिली ये संदिग्ध चीजें, कैसीनो हुआ सील, ओनर और मैनेजर वांटेड
ये भी पढ़ें: कैसीनो कांड की INSIDE STORY, एजेंट बनकर बुक करवाया कमरा, बारीकी से की छानबीन, फिर कर दिया 'खेल'
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश के रिसॉर्ट में कैसीनो खेलते पकड़े गए जुआरियों को मिली जमानत, 32 लोग हुए थे गिरफ्तार

नीरज रिजॉर्ट के मालिक की तलाश में छापा

ऋषिकेश: पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक गंगा भोगपुर स्थित नीरज रिजॉर्ट में अवैध कैसीनो के खुलासे के बाद अब नीरज रिजॉर्ट के स्वामी बहुचर्चित मिर्गी रोग के डॉक्टर आरके गुप्ता सहित चारों वांछित आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी है. मंगलवार सुबह लक्ष्मण झूला पुलिस ने हरिद्वार रोड स्थित डॉक्टर के क्लीनिक और आवास पर छापेमारी की. हालांकि वहां पर डॉक्टर आरके गुप्ता नहीं मिले. काफी देर तक पुलिस क्लीनिक में ही डटी रही.

Rishikesh Resort Raid
अवैध कैसीनो मामले में डॉ आरके गुप्ता के ठिकानों पर छापा

नीरज रिजॉर्ट वाले डॉ गुप्ता की तलाश: आपको बता दें कि 21 सितंबर गुरुवार को यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर मल्ला स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में कोटद्वार एडिशनल एसपी के नेतृत्व में लक्ष्मण झूला पुलिस ने छापेमारी की थी. रिजॉर्ट में अवैध रूप से चल रहे कैसीनो में जुआ खेल रहे 28 जुआरियों और 4 महिला क्रू पीयर को गिरफ्तार किया गया था.

Rishikesh Resort Raid
पुलिस ने डॉ गुप्ता के घर और दफ्तर पर छापा मारा

डॉ गुप्ता के ठिकानों पर पुलिस का छापा: वहीं इस मामले में रिजॉर्ट के स्वामी आरके गुप्ता, रिजॉर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआरी गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी विशाल सिंह पर भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया गया था, जो कि वांछित थे. संभवतः इस मामले में जांच करने के बाद लक्ष्मण झूला पुलिस को कई अहम जानकारियां भी बरामद हुई होंगी. यही कारण है कि लक्ष्मण झूला पुलिस डॉक्टर आरके गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

Rishikesh Resort Raid
अवैध कैसिनो मामले में वांछित हैं डॉ आरके गुप्ता

अवैध कैसीनो मामले में कांस्टेबल विनीत कुमार लाइन हाजिर: इस मामले में गिरफ्तार 32 आरोपितों में उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल विनीत कुमार भी शामिल था. यह कोतवाली ऋषिकेश में तैनात था. आरोपित कांस्टेबल विनीत कुमार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: तीर्थनगरी ऋषिकेश के रिसॉर्ट में छापे के दौरान मिला अवैध कैसीनो, 4 क्रू पीयर पकड़ी गईं, कुल 32 लोग गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Watch: ऋषिकेश के जिस रिसॉर्ट में पड़ा छापा वहां मिली ये संदिग्ध चीजें, कैसीनो हुआ सील, ओनर और मैनेजर वांटेड
ये भी पढ़ें: कैसीनो कांड की INSIDE STORY, एजेंट बनकर बुक करवाया कमरा, बारीकी से की छानबीन, फिर कर दिया 'खेल'
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश के रिसॉर्ट में कैसीनो खेलते पकड़े गए जुआरियों को मिली जमानत, 32 लोग हुए थे गिरफ्तार

Last Updated : Sep 26, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.