देहरादून: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 10 फरवरी को प्रस्तावित चमोली दौरा रद्द हो गया है. राहुल गांधी 10 फरवरी को चमोली के जोशीमठ में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले थे. लेकिन, राहत कार्यों में बाधा की आशंका को देखते हुए उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: तपोवन सुरंग में जिंदगी बचाने की जंग जारी, इस प्लान पर काम कर रहीं एजेंसियां
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी 10 फरवरी को दिल्ली से चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्र जाने वाले थे. लेकिन राहत-बचाव कार्यों में बाधा पहुंचने की आशंका के बीच उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. देवेंद्र यादव के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के तमाम आला नेताओं से फोन पर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
हालांकि राहुल गांधी ने कांग्रेस संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं को राहत-बचाव कार्यों में हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है.