ऋषिकेश: होली के दिन मुनिकी रेती क्षेत्र थाना में पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने होली के दिन राफ्टिंग के संचालन पर रोक लगा दी है. राफ्टिंग संचालकों ने पुलिस को इस संबंध में अपनी सहमति दे दी है. यदि कोई भी राफ्ट होली के दिन गंगा में उतरी तो पुलिस संबंधित संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
शुक्रवार को मुनीकी रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने गंगा में राफ्टिंग करने वाले संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में होली पर सुरक्षित और शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराने पर चर्चा हुई. रितेश ने कहा होली के दिन कई पर्यटक नशे में होते हैं. जबकि राफ्टिंग गाइड भी नशा करने की कोशिश करते हैं.
ऐसे में राफ्टिंग को होली के दिन कराना सुरक्षित नहीं होगा. यदि कोई हादसा होता है तो त्योहार के दिन रेस्क्यू में भी परेशानी होगी. इसलिए जनहित में होली के दिन राफ्टिंग पर रोक लगाने का निर्णय पुलिस ने लिया है. मामले की गंभीरता को समझने के बाद राफ्टिंग संचालकों ने भी पुलिस को अपनी सहमति दे दी.
ये भी पढ़ें: Startup Scheme: उत्तराखंड का युवा दुनिया को दिखा रहा अंतरिक्ष में रास्ता, मेडिकल क्षेत्र में भी लाई क्रांति!
राफ्टिंग संचालकों ने कहा वह पुलिस के इस निर्णय के साथ हैं. होली के दिन कोई भी कंपनी की राफ्ट गंगा में नहीं उतरेगी. यदि कोई राफ्टिंग संचालित करने का प्रयास करता है तो, पुलिस कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया होली के दिन राफ्टिंग कराने पर रोक लगा दी गई है. यदि कोई भी संचालक अपनी राफ्ट को गंगा में उतारेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 37 सालों में पहली बार होली के दिन राफ्टिंग पर रोक लगाई गई है. इस निर्णय के बाद होली के दिन राफ्टिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को मायूसी हाथ लगेगी. इन दिनों लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. जिससे गंगा में राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों की संख्या दिन-प्रतिदिन मुनिकी रेती क्षेत्र में बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.