देहरादून: लोक निर्माण विभाग में कार्यरत विभागीय संविदा कनिष्ठ अभियंता कर्मचारी पिछले 47 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते आज दो कर्मचारी परेड ग्राउंड के पास पानी की टंकी पर चढ़ गए. कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक नीचे न उतरने का निर्णय लिया है.
2017 में 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद 38 कनिष्ठ अभियंताओं को नियमित कर चुके हैं, लेकिन अभी तक 304 कनिष्ठ अभियंताओं का नियमितीकरण नहीं हुआ है. आज केबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के संविदा कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए चयन प्रक्रिया अधिकृत की जाएगी.
पढ़ें- मसूरी में नाइट कर्फ्यू का पर्यटन पर दिख रहा असर, सैलानी कैंसिल कर रहे बुकिंग
संविदा कनिष्ठ अभियंता के कुमाऊं अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया आज हमें 47 दिन हो गए हैं. हम शान्तिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने कैबिनेट बैठक से पहले आक्रोश रैली निकालने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को सूचित किया था. इस दौरान पुलिस बल के साथ झड़प भी हुई. हमारे कुछ साथियों को सुद्दोवाला जेल भी भेज दिया गया है. उसके बाद दो कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. हमारे द्वारा इनको बुलाया जा रहा है लेकिन कर्मचारी नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने बताया सतपाल महाराज के आश्वासन के बाद भी आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं.