ETV Bharat / state

हरीश रावत से मिले पंजाब के CM चन्नी और सिद्धू, हरदा बोले- कांग्रेस हर चैलेंज को तैयार

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को देहरादून पहुंचे. देहरादून में उन्होंने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने मुलाकात की. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि पंजाब कांग्रेस हर चैलेंज का मुकाबला करने को तैयार है.

Harish Rawat
Harish Rawat
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 5:06 PM IST

देहरादून: पंजाब में अक्सर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेने वाले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उत्तराखंड पहुंचे. देहरादून में दोनों ने पंजाब के पूर्व प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने मुलाकात की. इसके बाद वे दोनों केदारनाथ धाम के लिए निकल गए.

पंजाब कांग्रेस में अभी किस तरह के हालात चल रहे हैं, इसको लेकर जब हरीश रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब तो सारी दुनियां देख रही है कि पंजाब में (ऑल इज वेल नाव) है. पंजाब में सब कुछ सही चल रहा है. हर चीज रास्ते पर सही चल रही है. जो चैलेंज हैं उनका कांग्रेस मुकाबला कर रही है.

हरीश रावत से मिले पंजाब के CM चन्नी और सिद्धू

पढ़ें- बाबा केदार के दर्शन करने बर्फबारी के बीच धाम पहुंचे पंजाब CM चन्नी और सिद्धू, हरीश रावत से भी मिले

हरीश रावत ने कहा कि अब वे पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं कि ये स्थिति बनी रहेगी. हरीश चौधरी (पंजाब कांग्रेस के प्रभारी) उन नौजवानों में से एक हैं, जिन्हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. पंजाब में कांग्रेस की ये स्थिति उन्हें चुनाव में जीत की तरफ ले जाएगी. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पंजाब में जीतेगी.

चन्नी-सिद्धू ने किए बाबा केदार के दर्शन: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और विस अध्यक्ष राणा केपी ने केदारनाथ में बर्फबारी के बीच बाबा केदार के दर्शन किये हैं. वहीं, इस दौरान तीर्थपुरोहितों से भी कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की. केदारनाथ में हो रही बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आई है. हालांकि, बाबा केदार के दर्शन के लिए कांग्रेस नेताओं का जोश देखते ही बन रहा था.

देहरादून: पंजाब में अक्सर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेने वाले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उत्तराखंड पहुंचे. देहरादून में दोनों ने पंजाब के पूर्व प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने मुलाकात की. इसके बाद वे दोनों केदारनाथ धाम के लिए निकल गए.

पंजाब कांग्रेस में अभी किस तरह के हालात चल रहे हैं, इसको लेकर जब हरीश रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब तो सारी दुनियां देख रही है कि पंजाब में (ऑल इज वेल नाव) है. पंजाब में सब कुछ सही चल रहा है. हर चीज रास्ते पर सही चल रही है. जो चैलेंज हैं उनका कांग्रेस मुकाबला कर रही है.

हरीश रावत से मिले पंजाब के CM चन्नी और सिद्धू

पढ़ें- बाबा केदार के दर्शन करने बर्फबारी के बीच धाम पहुंचे पंजाब CM चन्नी और सिद्धू, हरीश रावत से भी मिले

हरीश रावत ने कहा कि अब वे पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं कि ये स्थिति बनी रहेगी. हरीश चौधरी (पंजाब कांग्रेस के प्रभारी) उन नौजवानों में से एक हैं, जिन्हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. पंजाब में कांग्रेस की ये स्थिति उन्हें चुनाव में जीत की तरफ ले जाएगी. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पंजाब में जीतेगी.

चन्नी-सिद्धू ने किए बाबा केदार के दर्शन: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और विस अध्यक्ष राणा केपी ने केदारनाथ में बर्फबारी के बीच बाबा केदार के दर्शन किये हैं. वहीं, इस दौरान तीर्थपुरोहितों से भी कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की. केदारनाथ में हो रही बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आई है. हालांकि, बाबा केदार के दर्शन के लिए कांग्रेस नेताओं का जोश देखते ही बन रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.