ETV Bharat / state

देहरादून: बदहाल सड़कों की जल्द होगी मरम्मत करेगा PWD

पिछले लंबे समय से देहरादून की प्रमुख सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. विकास कार्यों के नाम पर शहर की प्रमुख सड़कों को खोद दिया गया है. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

dehradun
बदहाल सड़क
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:42 AM IST

देहरादून: विकास कार्यों ने नाम पर राजधानी देहरादून में जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं. जिस कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन सड़कों की वजह से शहर में आए दिन हादसे होते रहते हैं. हालांकि अब लोक निर्माण विभाग इन सड़कों की हालत सुधारने की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके लिए उन्होंने अपने सभी लाइन डिपार्टमेंट को उनसे जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए 30 जनवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है.

देहरादून में सड़कों का आए दिन खुदना एक आम बात सी हो चुकी है. कभी शहर की सड़कों को जल संस्थान पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए खोद देता है, तो कभी स्मार्ट सिटी परियोजना या फिर बिजली से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए शहर की सड़कों में गढ्डे कर दिए जाते है. ऐसे में सड़कों के आए दिन खुदाई के चलते स्थानीय निवासियों को पिछले लंबे समय से हो रही परेशानियों का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से अपने सभी लाइन डिपार्टमेंट को उनसे जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए 30 जनवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है.

पढ़ें- अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, ये खबर आपके लिए है

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि विभाग फरवरी माह से शहर की सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू करने जा रहा है. जिसे देखते हुए 30 जनवरी तक सभी लाइन डिपार्टमेंट को स्कोर कार्य पूरे करने का आदेश जारी कर दिया गया है. यदि कोई लाइन डिपार्टमेंट इस अवधि में कार्य पूरा नहीं कर पाता तो उन्हें अधिक समय नहीं दिया जाएगा. वही लोक निर्माण विभाग की ओर के हर हाल में सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से देहरादून की प्रमुख सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. इसमें ईसी रोड, आराघर चौक, सुभाष रोड, आईएसबीटी रोड और राजपुर रोड का नाम शामिल है. स्थिति कुछ यह है कि इन सड़कों की बदहाली के चलते अब तक कई लोग सड़क हादसों का भी शिकार हो चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को स्लिप डिस्क जैसी गंभीर समस्या भी हो चुकी है.

देहरादून: विकास कार्यों ने नाम पर राजधानी देहरादून में जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं. जिस कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन सड़कों की वजह से शहर में आए दिन हादसे होते रहते हैं. हालांकि अब लोक निर्माण विभाग इन सड़कों की हालत सुधारने की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके लिए उन्होंने अपने सभी लाइन डिपार्टमेंट को उनसे जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए 30 जनवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है.

देहरादून में सड़कों का आए दिन खुदना एक आम बात सी हो चुकी है. कभी शहर की सड़कों को जल संस्थान पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए खोद देता है, तो कभी स्मार्ट सिटी परियोजना या फिर बिजली से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए शहर की सड़कों में गढ्डे कर दिए जाते है. ऐसे में सड़कों के आए दिन खुदाई के चलते स्थानीय निवासियों को पिछले लंबे समय से हो रही परेशानियों का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से अपने सभी लाइन डिपार्टमेंट को उनसे जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए 30 जनवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है.

पढ़ें- अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, ये खबर आपके लिए है

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि विभाग फरवरी माह से शहर की सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू करने जा रहा है. जिसे देखते हुए 30 जनवरी तक सभी लाइन डिपार्टमेंट को स्कोर कार्य पूरे करने का आदेश जारी कर दिया गया है. यदि कोई लाइन डिपार्टमेंट इस अवधि में कार्य पूरा नहीं कर पाता तो उन्हें अधिक समय नहीं दिया जाएगा. वही लोक निर्माण विभाग की ओर के हर हाल में सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से देहरादून की प्रमुख सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. इसमें ईसी रोड, आराघर चौक, सुभाष रोड, आईएसबीटी रोड और राजपुर रोड का नाम शामिल है. स्थिति कुछ यह है कि इन सड़कों की बदहाली के चलते अब तक कई लोग सड़क हादसों का भी शिकार हो चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को स्लिप डिस्क जैसी गंभीर समस्या भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.