ऋषिकेश: लोजपा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ऋषिकेश में लागू करने की मांग की है. आज इसे लेकर लोजपा ने जुलूस निकाला. जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा गया. योजना लागू नहीं कराने के लिए लोजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ नारे लगाए.
प्रधानमंत्री आवास योजना ऋषिकेश में लागू करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. लगातार लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सरकार पर योजना को लागू करने का दबाव बना रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में शहर में जुलूस निकाला. एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया. मौके पर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है, जिसमें शीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना को ऋषिकेश में लागू करने की मांग की गई है.
पढ़ें- आज से 6 माह के लिए खुला गंगोत्री नेशनल पार्क, पार्क प्रशासन को अच्छी आय की उम्मीद
पार्टी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. जुलूस निकालने के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें- माफिया को सीएम त्रिवेंद्र की चेतावनी, कहा- प्रदेश में नहीं पनपने देंगे भ्रष्टाचार
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक सभी बेघरों को घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी, मगर ऋषिकेश में यह योजना अभी तक धरातल पर उतरती दिखाई नहीं दे रही है. जिससे लोजपा पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं