देहरादून: राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित धरनास्थल पर बीते 18 दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक नया कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तक तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
प्रेस क्लब मे मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता रजिया बेग ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक यह स्पष्ट नहीं करती कि एनआरसी इस देश में नहीं लाया जायेगा, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. रजिया बेग ने कहा कि सीएए के विरोध में शहर के सभी समुदायों के लोग अपना विरोध दर्ज कराने पहुंच रहे हैं.
पढ़ें: राजधानी में इंश्योरेंस के फर्जी कागज का खेल जोरों पर, जांच में जुटी पुलिस और आरटीओ
उन्होंने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को संविधान के खिलाफ बताते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग की. बेग ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे लोग इस बात से सहमत हैं कि दूसरे देशों से आए लोग जिन्हें कानून घुसपैठिया कहता है उन्हें चिन्हित किया जाए.
सीएए का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि पीएम मोदी यह कहते हैं कि देश में एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा जबकि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि देश में एनआरसी लेकर आएंगे. लोगों का कहना है कि सरकार को देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने का काम करना चाहिए. साथ ही सीएए को वापस लेकर एनपीआर और एनआरसी की प्रक्रिया को खत्म करने की घोषणा की जाए.