ETV Bharat / state

उत्तराखंड परिवहन निगम में 5 कर्मियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, इन जगहों पर हुआ ट्रांसफर

उत्तराखंड परिवहन निगम में तैनात 5 कर्मचारियों का प्रधान लिपिक पद पर प्रमोशन (uttarakhand transport corporation employees promotion) कर दिया गया है. साथ ही उनके तबादले के आदेश भी जारी किए गए हैं.

roadways employees promotion
रोडवेज कर्मियों का प्रमोशन
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 10:52 PM IST

देहरादूनः आगामी विधानसभा 2022 चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) से पहले उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) में वेतन और मानदेय बढ़ोत्तरी की जा रही है. साथ ही रिक्त पदों पर प्रमोशन का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में परिवहन निगम में तैनात 5 कर्मियों को प्रमोशन (uttarakhand transport corporation employees promotion) का तोहफा दिया गया है. सभी निगम में प्रधान लिपिक पद में पदोन्नत हुए हैं.

प्रमोशन पाने वाले सभी प्रधान लिपिक का ग्रेड पे 2800 के हिसाब से वेतनमान और अन्य भत्तों की बढ़ोत्तरी का आदेश भी परिवहन मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है. वहीं, प्रमोशन पाने वाले सभी पांच प्रधान लिपिकों के ट्रांसफर भी अलग-अलग जिलों में कर दिए गए हैं. परिवहन निगम मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, प्रमोशन पाने वाले सभी प्रधान लिपिक कार्मिक अपने अपने ट्रांसफर होने वाले जनपद डिपो में 14 दिसंबर 2021 तक कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः परिवहन निगम को 18 साल में 520 करोड़ का घाटा, जानें वजह

उत्तराखंड परिवहन निगम में प्रधान लिपिक पद पर इन्हें मिला प्रमोशनः

  • नरेंद्र कुमार, प्रधान लिपिक, कोटद्वार डिपो से कार्यमुक्त कर दिया गया है. अब उनकी तैनाती देहरादून पर्वतीय डिपो में कर दी गई है.
  • राम सिंह माछाल, प्रधान लिपिक, टनकपुर से कार्यमुक्त किया गया है. उनकी नई तैनाती पिथौरागढ़ डिपो में होगी.
  • हरीश चंद्र आर्य, प्रधान लिपिक, काशीपुर डिपो से कार्यमुक्त कर दिया गया है. नई तैनाती हरिद्वार डिपो में कर दी गई है.
  • फकीर अहमद, प्रधान लिपिक, काठगोदाम डिपो से कार्यमुक्त किया गया है. उनकी नई तैनाती ऋषिकेश डिपो में कर दी गई है.
  • विनोद माहेश्वरी, प्रधान लिपिक को भवाली डिपो से कार्यमुक्त कर दिया गया है. नई तैनाती टनकपुर डिपो में हुई है.

उत्तराखंड परिवहन निगम में 5 कर्मचारियों के प्रधान लिपिक पद पर प्रमोशन (uttarakhand transport corporation employees promotion) आदेश में परिवहन मुख्यालय ने साफ किया है कि प्रोन्नत किए गए सभी कर्मचारी सेवा नियमावली 2015 के अंतर्गत बनाए गए नियमों के अधीन होंगे. प्रधान लिपिक पद पर संबंधित कार्मिक 1 वर्ष तक परिवीक्षा अवधि (Probation duration) में रहेंगे. परिवीक्षा अवधि में इनकी सेवाएं संतोषजनक न पाए जाने पर इन्हें पूर्व के निम्न पद पर प्रत्यावर्ती भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः दूसरे राज्यों के परिवहन निगम उत्तराखंड को लगा रहे चूना, ऐसे काट रहे मलाई

देहरादूनः आगामी विधानसभा 2022 चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) से पहले उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) में वेतन और मानदेय बढ़ोत्तरी की जा रही है. साथ ही रिक्त पदों पर प्रमोशन का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में परिवहन निगम में तैनात 5 कर्मियों को प्रमोशन (uttarakhand transport corporation employees promotion) का तोहफा दिया गया है. सभी निगम में प्रधान लिपिक पद में पदोन्नत हुए हैं.

प्रमोशन पाने वाले सभी प्रधान लिपिक का ग्रेड पे 2800 के हिसाब से वेतनमान और अन्य भत्तों की बढ़ोत्तरी का आदेश भी परिवहन मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है. वहीं, प्रमोशन पाने वाले सभी पांच प्रधान लिपिकों के ट्रांसफर भी अलग-अलग जिलों में कर दिए गए हैं. परिवहन निगम मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, प्रमोशन पाने वाले सभी प्रधान लिपिक कार्मिक अपने अपने ट्रांसफर होने वाले जनपद डिपो में 14 दिसंबर 2021 तक कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः परिवहन निगम को 18 साल में 520 करोड़ का घाटा, जानें वजह

उत्तराखंड परिवहन निगम में प्रधान लिपिक पद पर इन्हें मिला प्रमोशनः

  • नरेंद्र कुमार, प्रधान लिपिक, कोटद्वार डिपो से कार्यमुक्त कर दिया गया है. अब उनकी तैनाती देहरादून पर्वतीय डिपो में कर दी गई है.
  • राम सिंह माछाल, प्रधान लिपिक, टनकपुर से कार्यमुक्त किया गया है. उनकी नई तैनाती पिथौरागढ़ डिपो में होगी.
  • हरीश चंद्र आर्य, प्रधान लिपिक, काशीपुर डिपो से कार्यमुक्त कर दिया गया है. नई तैनाती हरिद्वार डिपो में कर दी गई है.
  • फकीर अहमद, प्रधान लिपिक, काठगोदाम डिपो से कार्यमुक्त किया गया है. उनकी नई तैनाती ऋषिकेश डिपो में कर दी गई है.
  • विनोद माहेश्वरी, प्रधान लिपिक को भवाली डिपो से कार्यमुक्त कर दिया गया है. नई तैनाती टनकपुर डिपो में हुई है.

उत्तराखंड परिवहन निगम में 5 कर्मचारियों के प्रधान लिपिक पद पर प्रमोशन (uttarakhand transport corporation employees promotion) आदेश में परिवहन मुख्यालय ने साफ किया है कि प्रोन्नत किए गए सभी कर्मचारी सेवा नियमावली 2015 के अंतर्गत बनाए गए नियमों के अधीन होंगे. प्रधान लिपिक पद पर संबंधित कार्मिक 1 वर्ष तक परिवीक्षा अवधि (Probation duration) में रहेंगे. परिवीक्षा अवधि में इनकी सेवाएं संतोषजनक न पाए जाने पर इन्हें पूर्व के निम्न पद पर प्रत्यावर्ती भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः दूसरे राज्यों के परिवहन निगम उत्तराखंड को लगा रहे चूना, ऐसे काट रहे मलाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.