देहरादून: प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय से संविदा पर तैनात कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही विनियमितीकरण के लिए नियमावली को भी मंजूरी मिल चुकी है.
जानकारी के अनुसार राज्य के 46 प्रोफेसर और 63 एसोसिएट प्रोफेसर को नियमितीकरण की प्रक्रिया के बाद सरकार बड़ा तोहफा देगी. राज्य में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और दून मेडिकल कॉलेज में कुल 824 ऐसे कर्मी है जिनको नियमित करने पर काम चल रहा है.
यह भी पढे़ं-अटल आयुष्मान योजना का नहीं मिल रहा लाभ, लाभार्थियों के छह महीने से नहीं बने गोल्डन कार्ड
मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों के साथ ही मिनिस्ट्रियल कर्मी, लाइब्रेरी और टेक्नीशियन जल्द ही नियमित हो जाएंगे. फिलहाल, इसको लेकर अभी शासन स्तर पर विचार चल रहा है और माना जा रहा है कि अंतिम मोहर लगने के बाद इस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.