देहरादून: साल 2013 में शहर के सबसे बड़े बोटलनेक में एक घंटाघर से लेकर प्रभात सिनेमा तक के रास्ते का चौड़ीकरण किया गया था. जिसके बाद अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के दूसरे बड़े बोटलनेक आढ़त बाजार से लेकर गांधी रोड की सड़क के चौड़ीकरण की कवायद तेज होती नजर आ रही है. इस सड़क के चौड़ा होने के बाद लोगों को जाम से निजात मिल जाएगा.
बता दें कि, स्मार्ट सिटी लिमिटेड आढ़त बाजार क्षेत्र की सड़क को 22 से 24 मीटर तक चौड़ा करने की योजना बना रहा है. वर्तमान में यह सड़क महज 16 मीटर ही चौड़ी है. जिससे यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है.
पढ़ें- घर के बाहर खड़ी कार ले उड़ा टैक्सी चालक, सहारनपुर ले जाकर बेचने की कर रहा था तैयारी
मामले में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से स्थानीय व्यापारियों से बातकर कार्य योजना तैयार की जा रही है. आढ़त बाजार की लगभग सभी दुकानें व्यापारियों की अपनी जमीन पर सालों से चल रही हैं. ऐसे में जमीन अधिग्रहण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा.
वहीं, आढ़त बाजार के स्थानीय व्यापारी और आढ़त बाजार व्यापारी यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने बताया कि हैं कि आढ़त बाजार देहरादून का लगभग 100 साल पुराना बाजार है. शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए स्थानीय व्यापारी चाहते हैं कि इस सड़क का चौड़ीकरण हो, लेकिन चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने से पहले व्यापारियों के लिए आईएसबीटी के 5 किलोमीटर के दायरे में 100 एकड़ भूमि की व्यवस्था करनी चाहिए. जिससे यहां के व्यापारी अपनी दुकानें चला सकें.