देहरादून: प्रदेश में जल्द ही सुगंधित उत्पादों से जुड़े उद्योगों की मौजूदगी एरोमा पार्क में दिखने वाली है. इसको लेकर एरोमा पार्क में तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. अब जल्द ही इसमें इंडस्ट्रीज के निवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस पार्क में निवेशकों के आने के बाद प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.
त्रिवेंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में निवेशकों को लाने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. इस दिशा में एरोमा पार्क से एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, एरोमा पार्क को लेकर लंबी कसरत के बाद आखिरकार अब उद्योगों के निवेश की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. बता दें कि एरोमा पार्क 40 एकड़ भूमि पर काशीपुर में तैयार किया गया है, जहां करीब 80 इकाइयों के निवेश करने की संभावना है. माना जा रहा है कि एरोमा पार्क में लगने वाले उद्योगों से करीब 2000 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.
पार्क को लेकर उद्योगों को आकर्षित करने के लिए सरकार की तरफ से कई छूट भी दी गई है, जिसमें स्टांप शुल्क छूट, मंडी शुल्क और एसजीएसटी पर छूट का प्रावधान किया गया है. जानकारी के अनुसार, काशीपुर में एरोमा पार्क तैयार होने के बाद बाकी जिलों में भी ऐसे ही पार्क स्थापित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य के लिहाज से सुरक्षित हुआ केदारनाथ धाम, बनाए जाएंगे वार्मरूम
सिडकुल जीएम पीसी दुमका ने बताया कि अगले एक हफ्ते में एरोमा पार्क निवेशकों के लिए तैयार हो जाएगा और इससे युवाओं को खासा फायदा होगा. त्रिवेंद्र सरकार ने इंडस्ट्रियल समिट के जरिए प्रदेश में निवेशकों को लुभाने की कोशिश की, जिसके बाद उद्यमी विभिन्न सेक्टर में प्रदेश का रुख कर रहे हैं. निवेशकों के उत्तराखंड आने से न केवल प्रदेश को राजस्व के रूप में फायदा होगा बल्कि युवाओं को भी रोजगार मिल सकेगा.