ऋषिकेश: प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उत्तराखंड में पहली बार प्रो-वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के वॉलीबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है, इसकी अधिकृत वेबसाइट की लॉन्चिंग की गई. इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल ने फीता काटकर वेबसाइट लॉन्च की.
बता दें कि उत्तराखंड में पहली बार प्रो-वॉलीबॉल लीग का आयोजन बाबा स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में होने जा रहा है, जिसका आयोजन 20 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा, इस दौरान करीब 20 मैच होंगे. पहाड़ी क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए दुर्गम क्षेत्रों में ही ज्यादातर मैचों का आयोजन किया जाएगा. हर टीम में चार खिलाड़ी अन्य राज्यों जबकि, आठ खिलाड़ी उत्तराखंड से शामिल होंगे. लीग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे.
पढ़ें-2022 में कांग्रेस का चेहरा CM की शपथ ले, मैं ये काम पूरा करूंगा- हरदा
वहीं, खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए युवा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सोनल क्वीरियाल निःशुल्क सेवा देने के लिए आगे आई हैं, जो पूरी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगी. अब तक 40 खिलाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है. टीमों की बोली प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी, इस दौरान देश भर से स्पॉन्सर और फाइनेंसर टीमों के लिए बोली लगाएंगे.