देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस ने आज अपना मेनिफेस्टो लॉन्च कर दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने देहरादून पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में 'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र' को जारी किया. कांग्रेस के इस प्रतिज्ञा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई चुनावी मुद्दे शामिल हैं. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि, इस घोषणा पत्र को प्रतिज्ञा पत्र इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका मतलब है कि इसमें लिखी एक-एक बात को पूरा किया जाएगा.
चारों धामों के आह्वान से शुरू किया संबोधन: प्रियंका गांधी ने भगवान केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मां के आह्वान के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि, उनका देवभूमि से बेहद पुराना रिश्ता रहा है. उनके पिता, वो और उनके भाई राहुल और अब उनके बेटे भी यहीं देहरादून के दून स्कूल में पढ़े हैं. वो यहां की आबोहवा से बखूबी वाकिफ हैं. यहां के लोगों से उनका हमेशा से जुड़ाव रहा है, लेकिन आज यहां आकर देवभूमि में जिस तरह की सरकार चल रही है उसे देखकर दुख होता है.
बीजेपी पर लगाया राज्य की उपेक्षा का आरोप: लेकिन सबसे बड़ा दुख ये है क्योंकि जिन्होंने बड़े-बड़े वादे किए, प्रदेश ने बड़ी उम्मीदों से देखते हुए जिनका समर्थन किया उन्हीं लोगों ने उस जनता को तोड़ने का काम किया. प्रियंका ने कहा कि, जहां-जहां भी वो जाती हैं वहां ये स्पष्ट होता है कि पिछले 5 सालों में बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया, केवल जनता की उम्मीदें तोड़ी गईं, जो पहले कांग्रेस की सरकार में विकास का काम हुआ वही काम आज भी दिखता है.
पढ़ें- हरीश रावत ने बेटी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, भावुक हुए दोनों
प्रियंका बोलीं- बीजेपी ने प्रचार में फूंका सरकारी पैसा: प्रियंका ने कहा कि, चुनाव आता है तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं फिर से की जाती हैं. उद्घाटन होने शुरू होते हैं और जो प्रोजेक्ट पिछले 5 साल से शुरू नहीं किए गये उनका उद्घाटन किया जाता है ये बताने के लिए कि बहुत बड़ी-बड़ी चीजें की गई हैं. बीजेपी सरकार ने जितना पैसा अपना काम दिखाने के लिए विज्ञापनों में खर्च किया है, उतना अगर सच में काम करते तो आज ये सवाल नहीं उठते. सच्चाई ये है कि सरकार के पास पैसे हैं, रोजगार के लिए खाली पद भी हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि सरकार की नीयत ही सही नहीं है. अगर ये लोग सच में काम करना चाहते तो कर सकते थे. सच्चाई ये है कि डबल इंजन की सरकार ने वादे तो बड़े किए लेकिन पेट्रोल-डीजल ही इतना महंगा कर दिया कि इनका खुद का इंजन ठप हो गया.
प्रियंका ने दोहराया 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारा: प्रियंका ने अपने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा यहां भी दोहराया. उन्होंने कहा कि जब भी वो अपनी बहनों से मिलती हैं वो उनको बताती हैं कि वो कितनी परेशान हैं. उन्होंने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा इसलिए दिया क्योंकि वो जानती हैं कि महिलाओं का जीवन कितना संघर्षमय है. समाज का बोझ महिलाएं उठाती हैं. महिला के पास बहुत ज्यादा मौके नहीं होते क्योंकि उनको घर-परिवार भी संभालना होता है. सबसे ज्यादा कोरोना काल में महिलाओं ने ही परेशानियां झेली हैं.
उत्तराखंड में हर पांच घंटे में एक महिला पर अत्याचार: प्रियंका ने बताया कि, उत्तराखंड में हर 5 घंटे एक महिला के साथ अत्याचार होता है. जो पहाड़ी राज्य हैं वहां महिलाओं को सबसे अधिक मुश्किल होती है. स्वास्थ्य सेवाएं न मिलने से सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं को कष्ट झेलना पड़ता है. उनको बहुत दर्द झेलना पड़ता है. उन्होंने सवाल किया कि, इस वर्तमान बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए क्या किया? सबसे ज्यादा बेरोजगारी महिलाओं में ही है. यहां तमाम महिलाएं बेरोजगार हैं, आशाएं-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय भी सालों से नहीं बढ़ाया गया है.
सरकार का काम जनता का सुरक्षित करना: प्रियंका ने बीजेपी सरकार से तीखा सवाल करते हुए पूछा कि, सरकार का काम है जनता को सुरक्षित रखना, उनको जीवन को अच्छा बनाना लेकिन भाजपा की इस पांच साल की सरकार को देखें तो उन्होंने क्या किया है कि लोग आगे बढ़ पाएं, क्या किसी के जीवन में कोई सुविधा आई, क्या जीवन जीने में पहले से कुछ आसानी हुई, या तरस गए केवल अच्छे दिनों के लिए.
पढ़ें- कांग्रेस मेनिफेस्टो कार्यक्रम में 'मदद' की जगह हो गई थी बड़ी 'चूक', गोदियाल ने बचा लिया !
पीएम मोदी से प्रियंका का सवाल: प्रियंका ने इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक और देशवासी जबरदस्त महंगाई की मार झेल रहे हैं और प्रधानमंत्री ने 16000 करोड़ में अपने लिए दो हवाई जहाज खरीदे हैं. जितना खर्च इन हवाई जहाज को खरीदने में लगाया गया उतने में गन्ना किसानों का पूरा बकाया चुकाया जा सकता था लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने लिए हवाई जहाज चुने, क्योंकि ये बात आम जनता तक नहीं पहुंचती है.
कोरोना काल का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि, उत्तराखंड के कई लोग दिल्ली में काम करते हैं, वहां उनको केंद्र सरकार ने कोरोना काल में भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. जब कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इन लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए बस दी जाए तो उसे भी मना कर दिया गया. अस्पतालों में ऑक्सीजन की जो कमी बताई गई उसकी भी कोई जरूरत नहीं थी. खुद देश में वैक्सीन बनने के बाद भी हिंदुस्तानियों के लिए वैक्सीन नहीं थी.
य़े सौगात नहीं हक है आपका: प्रियंका ने प्रदेशवासियों से कहा कि, आज जो उनकी पार्टी सिलेंडर को कम करने की बात कह रही है, ये कोई तोहफा नहीं है बल्कि यहां के लोगों का हक है. आज कांग्रेस पार्टी आपके सामने आकर कह रही है कि हम आपको आपका हक देंगे. आपके जीवन में अगर संघर्ष है तो उस संघर्ष को मिटाने की जिम्मेदारी हमारी है. आपका अपना अभिमान है, स्वाभिमान है, आप उत्तराखंड का भविष्य बदल सकते हैं. अपना स्वाभिमान मत भूलिए, जब भी आपके सामने कोई नेता आए चाहे वो किसी भी पार्टी का हो, उनसे ये पूछो कि वो क्या करने जा रहा है और जब तक करके नहीं दिखाएगा तब तक दूसरी बार उसके पक्ष में वोट मत दीजिए. आपका वोट है बहुत महत्वपूर्ण है, इसको हल्के में मत लीजिए.
एक-एक वोट बहुत कीमती: प्रियंका ने प्रदेशवासियों से अपना हक मांगने को कहा. उन्होंने कहा कि, अपने हक के आधार पर अपना वोट दें, तभी आगे बढ़ सकेंगे और तभी प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा. ऐसे ही उन नेताओं को एहसास होगा कि अब वो जनता को झूठ बोलकर गुमराह नहीं कर सकते. खासतौर पर महिलाओं को वो ये कहना चाहती हैं कि आप लड़की हो, लड़ सकती हो अपने हक के लिए. आपका हक आपका सबसे बड़ा हथियार है, ध्यान से उसका इस्तेमाल कीजिए.
पढ़ें- प्रियंका गांधी पर CM धामी की चुटकी, बोले 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं', लेकिन खुद तो चुनाव नहीं लड़ रहीं'
वहीं, इससे पहले देहरादून पहुंचने पर प्रियंका गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रियंका गांधी के संबोधन से पहले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संबोधन दिया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने संबोधन में कहा कि, आज हमारे उत्तराखंड को भी नारी शक्ति की जरूरत है. हरीश रावत ने कहा कि, वो प्रदेश की जनता से वादा करते हैं कि घोषणापत्र में लिखी गई एक-एक बात को दिल और जान से पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि, सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए युवाओं के लिए रोजगार, लेकिन भाजपा सरकार की प्राथमिकता है नागरिकों की जासूसी. देश को युवा एजेंडा चाहिए, देश को युवाओं के लिए रोजगार का रोडमैप चाहिए. राजनीति में हिंसा और नफरत फैलाने वालों का एक ही मकसद होता है, कोई उनसे काम पर सवाल न पूछे जबकि, हमारा उद्देश्य ये है कि लोगों से जुडे़ मसलों की बाधाएं दूर हों और उन्हें मौके मिलें.
कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के लोगों के लिए रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व आय की सुरक्षा की व्यवस्था व महंगाई से राहत दिलाने की प्रतिज्ञा लेती है. उत्तराखंडी स्वाभिमान के संकल्प के साथ कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन की बयार बह रही है.