देहरादून: प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को महज एक महीना ही शेष बचा हुआ है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए चार धाम यात्रा के लिए लापरवाह बताया. टिहरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में मस्त है, चार धाम यात्रा के लिए प्रदेश सरकार बिल्कुल गंभीर दिखाई नहीं दे रही है.
प्रदेश में चार धाम यात्रा स्थानीय लोगों के साथ आने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष महत्व रखती है. चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद न सिर्फ रोजगार के अवसर सृजन होते हैं, बल्कि तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलता है. इसकी तैयारियों को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने चार धाम यात्रा पर भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. टिहरी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है, लेकिन सरकार सिर्फ पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में ही मस्त रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और टिहरी लोकसभा प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से ऑल वेदर रोड पर कार्य किया जा रहा है, उसे देख कर लगता है कि सरकार चार धाम यात्रा को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने बताया कि अधिकतर यात्री अपना सफर सड़क मार्ग से तय करते हैं, जबकि यात्री हेली सेवाओं के लाभ बहुत कम उठाते हैं. लेकिन लोगों को सड़क मार्ग में आवागमन की उचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने उदाहरण देते हुए बताया कि देहरादून से गोपेश्वर की दूरी जहां 7 से 8 घंटे में तय की जाती है तो यही दूरी तय करने में अब 12 घंटे तक लग रहे हैं. साथ ही कई जगह भूस्खलन की वजह से लोगों को यही दूरी तय करने में 24 घंटे तक लग रहे हैं. चार धाम यात्रा की व्यवस्थाएं दुरस्त करने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है.