मसूरी: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत विदेश नीतियों के कारण आज चीन भारत को घेरने का काम कर रहा है. वहीं, भारत के मित्र देश बांग्लादेश और नेपाल भी आंखें दिखाने का काम कर रहे हैं, ऐसे में देश सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को चाइना को जल्द जवाब देना चाहिए, जिससे लद्दाख में शहीद हुए 20 शहीदों की शहादत का बदला लिया जा सके.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण से पहले भी सरकार को आगाह किया गया था लेकिन सरकार द्वारा उनकी बात का ध्यान नहीं दिया गया. प्रीतम ने कहा कि चाइना के द्वारा घुसपैठ को लेकर भी राहुल गांधी ने सरकार से सवाल जवाब किया गया था, जिसको सरकार ने हल्के में लिया. जिसका परिणाम ये हुआ कि हमारे 20 जवान शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार को जल्द इस दिशा में कदम उठाना चाहिए, जिससे देश को सुरक्षित रखा जा सके और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.
कोरोना से लड़ने में सरकार विफल- प्रीतम
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश में लॉकडाउन लगाने का निर्णय गलत समय पर लिया, इसी लिए लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- नाबालिग बेटी से दुष्कर्म मामले में डॉक्टर पिता गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया था आरोप
प्रीतम सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासियों ने पैदल अपने घर पहुंचने पर अपनी जान गंवा दी. केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में फेल हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन केंद्र की सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी घेरा
उन्होंने प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना संक्रमण से डर से खुद को सात तालों में बंद करके रखा है. लेकिन प्रदेश की जनता त्रिवेंद्र रावत की फेल सरकार को 7 तालों से निकालकर सत्ता से बाहर निकालने का काम करेगी.
पढ़ें- कांवड़ को लेकर यूपी और हरियाणा के CM से बातचीत के बाद लिया जाएगा फैसला
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कोई खास तैयारी नहीं की गई है. 22 मार्च से अब तक मात्र 40 हजार लोगों का ही कोरोना वायरस के टेस्ट किये गए हैं. जबकि प्रदेश की जनसंख्या 1 करोड़ से भी ज्यादा की है. प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में मात्र 6 कोरोना टेस्टिंग लैब बनाए गए हैं. वहीं, क्वारंटाइन केन्द्रों के हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोरोना की जंग में सरकार से उनके साथ खड़ी है. इसको लेकर वह किसी प्रकार की राजनीति नहीं करना चाहती है.