देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्यसभा में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के दस सांसदों के निलंबन को अलोकतांत्रिक बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि गरीब किसानों की आवाज उठाने पर राज्यसभा के उपसभापति द्वारा की गई यह कार्रवाई लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों के दस सांसदों के निलंबन की कार्रवाई को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस घोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र के सभी मानकों और मापदंडों पर कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने जब देश की जनता के हितों की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सरकार को चेताने का काम किया, तो संसद से उन्हें निलंबित कर दिया गया.
प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सदैव लोकतंत्र में गहरी आस्था रही है, और लोकतांत्रिक तरीके से संसद की कार्रवाई में विश्वास रखती है. लेकिन गरीब किसानों की आवाज उठाने पर राज्यसभा के उपसभापति द्वारा की गई ये कार्रवाई लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के राज्यसभा सांसदों का निलंबन शीघ्र वापस लिया जाना चाहिए.