देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पार्टी नेताओंं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष और देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट की ओर से प्रीतम सिंह को 5 हजार मास्क, सैनिटाइजर और 25 ऑक्सीमीटर भेंट किए गए. इसके अलावा मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन द्वारा भेजे गए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी प्रतिनिधियों ने प्रीतम सिंह को सौंपे.
ये भी पढ़ें: पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व पीएम राजीव गांधी, कांग्रेस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
इस मौके पर प्रीतम सिंह ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया. उन्होंने कहा कि राजीव की दूरदर्शी सोच के परिणाम स्वरूप ही आज भारत सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व के सर्वोच्च देशों में शामिल है.
वहीं, प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जरूरतमंदों की सेवा के लिए मैदान में केवल कांग्रेस और स्वयंसेवी संगठन ही नजर आ रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी के लोग कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.