ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह ने की PM मोदी पर मुकदमे की मांग, जानिए क्या है मामला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बिहार चुनाव में पीएम मोदी की रैलियों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे हो सकते हैं तो इस मामले में पीएम मोदी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

congress-state-president-pritam-singh-said-the-case-should-be-lodged-against-pm-modi
कोविड नियमों के उल्लंघन पर प्रीतम सिंह ने PM मोदी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:53 PM IST

देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद जीवन सिंह मामा की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने साढ़े 12 लाख रुपए का बिल चुकाने के बाद ही शव परिजनों को सौंपने की बात कही है. जिसके बाद से ही अस्पताल में मौजूद परिजन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस मामले में जहां एक ओर उत्तराखंड शासन मामले को देखने की बात कह रहा है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले में सत्ता पक्ष पर हमलावर नजर आ रहा है.

मामले में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश के जो निजी अस्पताल हैं उन्होंने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अपना पूरा सहयोग दिया है. हालांकि, सरकार ने निजी अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर उपलब्ध कराए हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार ने इलाज के लिए एक स्टैंडर्ड रेट भी फिक्स किया है. जिसके अनुसार ही ज्यादातर अस्पताल बिलिंग कर रहे होंगे. लेकिन जो अभी मामला सामने आया है, उसे दिखाया जाएगा.

कोविड नियमों के उल्लंघन पर प्रीतम सिंह ने PM मोदी पर साधा निशाना

पढ़ें- रेखा आर्य के विभाग पर भाजपा असहज, आज पेश हो सकती है जांच रिपोर्ट
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि ये बहुत दुखद है कि पूर्व पार्षद रहे जीवन सिंह के मामा की कोविड से मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा मौजूदा समय में सिर्फ भाजपा के कई नेता ही नहीं बल्कि प्रदेश का एक एक नागरिक, राज्य सरकार की कार्यप्रणाली से आहत है. इस समय जो व्यवस्थाएं सरकार को करनी चाहिए थीं, उन व्यवस्थाओं को पूरा करने में राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हुई है.

पढ़ें- नए अंदाज में दिखी राज्यमंत्री रेखा आर्य, क्रिकेट खेल बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री खुद देश की जनता को नसीहत दे रहे हैं कि कोरोना से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करें. मगर बिहार चुनाव में इसके ठीक उलट देखने को मिल रहा है. उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री के सामने ही खड़ी हजारों की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है, तब पीएम मोदी क्यों चुप हैं. उन्होंने कहा जब कोरोना काल में कोरोना नियमों के उल्लंघन के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा हो सकता है तो पीएम मोदी पर भी इसके लिए मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद जीवन सिंह मामा की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने साढ़े 12 लाख रुपए का बिल चुकाने के बाद ही शव परिजनों को सौंपने की बात कही है. जिसके बाद से ही अस्पताल में मौजूद परिजन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस मामले में जहां एक ओर उत्तराखंड शासन मामले को देखने की बात कह रहा है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले में सत्ता पक्ष पर हमलावर नजर आ रहा है.

मामले में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश के जो निजी अस्पताल हैं उन्होंने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अपना पूरा सहयोग दिया है. हालांकि, सरकार ने निजी अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर उपलब्ध कराए हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार ने इलाज के लिए एक स्टैंडर्ड रेट भी फिक्स किया है. जिसके अनुसार ही ज्यादातर अस्पताल बिलिंग कर रहे होंगे. लेकिन जो अभी मामला सामने आया है, उसे दिखाया जाएगा.

कोविड नियमों के उल्लंघन पर प्रीतम सिंह ने PM मोदी पर साधा निशाना

पढ़ें- रेखा आर्य के विभाग पर भाजपा असहज, आज पेश हो सकती है जांच रिपोर्ट
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि ये बहुत दुखद है कि पूर्व पार्षद रहे जीवन सिंह के मामा की कोविड से मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा मौजूदा समय में सिर्फ भाजपा के कई नेता ही नहीं बल्कि प्रदेश का एक एक नागरिक, राज्य सरकार की कार्यप्रणाली से आहत है. इस समय जो व्यवस्थाएं सरकार को करनी चाहिए थीं, उन व्यवस्थाओं को पूरा करने में राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हुई है.

पढ़ें- नए अंदाज में दिखी राज्यमंत्री रेखा आर्य, क्रिकेट खेल बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री खुद देश की जनता को नसीहत दे रहे हैं कि कोरोना से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करें. मगर बिहार चुनाव में इसके ठीक उलट देखने को मिल रहा है. उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री के सामने ही खड़ी हजारों की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है, तब पीएम मोदी क्यों चुप हैं. उन्होंने कहा जब कोरोना काल में कोरोना नियमों के उल्लंघन के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा हो सकता है तो पीएम मोदी पर भी इसके लिए मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.