ETV Bharat / state

फिर आमने-सामने हुए प्रीतम सिंह और करण माहरा, इस बार प्रदेश प्रभारी से जुड़ा है मामला - Pritam Singh and state president Karan Mahra

कांग्रेस में एक बार फिर से नेताओं में घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष और प्रीतम सिंह आमने-सामने आ गये हैं.

Pritam Singh and state president Karan Mahra face to face on the pretext of state in-charge
प्रदेश प्रभारी के बहाने आमने -सामने प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 5:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर बड़े नेताओं के बीच तकरार तेज हो गयी है. इस बार कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) और प्रीतम सिंह आमने सामने हैं. मामला प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Congress state in charge Devendra Yadav) पर प्रीतम के कटाक्ष से जुड़ा है. जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रभारी का बचाव करते हुए प्रीतम सिंह को आड़े हाथों लिया है.

राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली करारी हार से कांग्रेस के भीतर हंगामा बरपा हुआ है. हार की जिम्मेदारी थोपने से लेकर इसकी वजहों को कांग्रेस के नेता अपने अपने शब्दों में बयां कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह (Congress leader Pritam Singh) ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर राज्य में चुनाव के दौरान एक्टिव नहीं रहने से जुड़ा कोई बयान दिया. जिस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रीतम सिंह की घेराबंदी की है.

प्रदेश प्रभारी के बहाने आमने -सामने प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष

पढे़ं-हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर भी चला बुलडोजर, राजस्व भूमि पर था अवैध कब्जा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने प्रीतम सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव विधानसभा चुनाव में हार के बाद तीन बार उत्तराखंड आ चुके हैं. आरोप लगाने वाले नेता ही इन बैठकों में नहीं पहुंचे. प्रदेश प्रभारी लगातार निर्देश दे रहे हैं और एक्टिव भी हैं. लेकिन ना जाने वह कौन सा चश्मा पहने हुए हैं कि उन्हें प्रदेश प्रभारी राज्य में दिखते ही नहीं हैं.

पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक: तोड़ा गया हाकम का आलीशान रिजॉर्ट, वन विभाग की संपत्ति पर था अवैध कब्जा

खास बात यह है कि इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रीतम सिंह को आड़े हाथ लिया तो प्रीतम सिंह भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर ही निशाना साध दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने कहा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई बात नहीं कही थी. प्रदेश प्रभारी को लेकर कोई बात कहने से पहले उन्हें प्रदेश अध्यक्ष से किसी तरह की कोई इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर बड़े नेताओं के बीच तकरार तेज हो गयी है. इस बार कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) और प्रीतम सिंह आमने सामने हैं. मामला प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Congress state in charge Devendra Yadav) पर प्रीतम के कटाक्ष से जुड़ा है. जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रभारी का बचाव करते हुए प्रीतम सिंह को आड़े हाथों लिया है.

राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली करारी हार से कांग्रेस के भीतर हंगामा बरपा हुआ है. हार की जिम्मेदारी थोपने से लेकर इसकी वजहों को कांग्रेस के नेता अपने अपने शब्दों में बयां कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह (Congress leader Pritam Singh) ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर राज्य में चुनाव के दौरान एक्टिव नहीं रहने से जुड़ा कोई बयान दिया. जिस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रीतम सिंह की घेराबंदी की है.

प्रदेश प्रभारी के बहाने आमने -सामने प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष

पढे़ं-हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर भी चला बुलडोजर, राजस्व भूमि पर था अवैध कब्जा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने प्रीतम सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव विधानसभा चुनाव में हार के बाद तीन बार उत्तराखंड आ चुके हैं. आरोप लगाने वाले नेता ही इन बैठकों में नहीं पहुंचे. प्रदेश प्रभारी लगातार निर्देश दे रहे हैं और एक्टिव भी हैं. लेकिन ना जाने वह कौन सा चश्मा पहने हुए हैं कि उन्हें प्रदेश प्रभारी राज्य में दिखते ही नहीं हैं.

पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक: तोड़ा गया हाकम का आलीशान रिजॉर्ट, वन विभाग की संपत्ति पर था अवैध कब्जा

खास बात यह है कि इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रीतम सिंह को आड़े हाथ लिया तो प्रीतम सिंह भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर ही निशाना साध दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने कहा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई बात नहीं कही थी. प्रदेश प्रभारी को लेकर कोई बात कहने से पहले उन्हें प्रदेश अध्यक्ष से किसी तरह की कोई इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.