देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं. हरीश रावत का ट्वीट हमला पार्टी में उनके विरोधियों को परेशान कर रहा है. ऐसे में हरीश रावत पर प्रीतम गुट ने जोरदार हमला करते हुए हरीश को दिल्ली जाकर सीएम का चेहरा तय करवाने की सलाह दे दी है.
उत्तराखंड कांग्रेस की राजनीति में इन दिनों यह सवाल हवाओं में तैर रहा है कि आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी चुनाव में किसी चेहरे पर चुनाव लड़ने के लिए क्यों अड़े हुए हैं. हरीश रावत के समर्थक प्रदेश में हरीश रावत के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की मांग कर चुके हैं और हरीश रावत खुद ट्वीट करते हुए किसी चेहरे पर ही कांग्रेस की जीत निश्चित होने की बात दोहरा रहे हैं. हालांकि हरीश रावत के इस बयान के बाद अब प्रीतम गुट ने भी जोरदार पलटवार करते हुए हरीश रावत को जवाब दिया है.
प्रीतम सिंह खेमे से उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव बिना चेहरे के लड़ने वाली है और यह पार्टी की तरफ से तय कर लिया गया है. हरीश रावत जो कह रहे हैं वह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है. हरीश रावत एक बड़े नेता हैं और उन्हें अगर चेहरे पर चुनाव लड़ना है तो दिल्ली जाकर चेहरा तय करवा सकते हैं.
पढ़ें: पूर्व PCC चीफ किशोर उपाध्याय की 'वांटेड' बहू पर 1 हजार का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला
कांग्रेसियों के बीच होते सिर फुटव्वल को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस में चेहरे को लेकर चल रही जंग तो उनका अंदरूनी मामला है. लेकिन कांग्रेस को इस लड़ाई को सड़क पर नहीं लड़ना चाहिए.