देहरादून: प्रतिदिन राशन सहित फल और सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहे हैं. देहरादून मंडी में आज आलू 8 और प्याज 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं फलों में केला 20 और सेब 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. राशन में चावल 34 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. आइए जान लेते हैं क्या हैं देहरादून में फल, सब्जी और राशन की कीमतें.
यह भी पढ़ें-जानें क्या हैं प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमतें
सब्जियों के दाम
फलो के दाम
राशन के दाम