ऋषिकेश: नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों को आवश्यक दवाओं की दिक्कत न हो, इसके लिए नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को पैरासिटामोल की एक लाख टैबलेट (गोली) सौंपी हैं. इस सहायता के लिए मंत्री ने पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है.
रविवार को मुनि की रेती नगर पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने देहरादून स्थित कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंत्री को मुनि की रेती क्षेत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर पालिका की ओर से किए जा रहे इंतजामों के बारे में जानकारी दी.
पढें: घनसाली-जाखणीधार में बादल फटने से बड़ा नुकसान, कई हेक्टेयर जमीन बही, कई वाहन मलबे में दबे
कृषि मंत्री ने कहा कि मुनि की रेती की नगर पालिका स्वच्छता के साथ ही कोरोना महामारी में स्थानीय ही नहीं, बल्कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती बाहरी लोगों की भी सेवा कर रही है. उन्होंने दवा के साथ ही मुनि की रेती क्षेत्र में पालिका के बेहतर कार्यों के लिए अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और उनकी टीम की पीठ थपथपाई और कहा कि इस संकट के वक्त में ऐसे ही जनप्रतिनिधियों की जरूरत है.