देहरादून: आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर देहरादून पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके चलते आज पुलिस की फाइनल रिहर्सल भी की गई. एसएसपी के निर्देशन के बाद सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यों रहने वाले लोगों सत्यापन अभियान चलायें. साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोई अप्रिय घटना न हो उसके लिए राजधानी के आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और बॉर्डर सहित सभी होटलों में सख्ती से चेकिंग करने को भी कहा गया है.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर परेड ग्राउंड में सीमित संख्या में व्यक्तियों को सम्मिलित होने की अनुमति है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों राज्य आंदोलनकारियों सहित उनसे संबंधित परिजनों का सम्मान मुख्यमंत्री की ओर से एक दिन पहले 25 जनवरी को घर-घर जाकर सम्मान पूर्वक शॉल भेंट करने के लिए जिलाधिकारी ने जनपद में मजिस्ट्रेट और जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शांति व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए मजिस्ट्रेट सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है.
पढ़ें- दिल्ली में केंद्रीय मंत्री निशंक से मिले सतपाल महाराज, विकास कार्यों पर की चर्चा
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 26 जनवरी से जुड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस सतर्क है. वहीं, इस मौके पर पुलिस द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. जो परेड ग्राउंड में सम्पन्न की जाती है. आज इस परेड की फुल रिहर्सल थी, जो काफी अच्छे ढंग से सम्पन्न हुई. उन्होंने कहा उम्मीद है कि 26 जनवरी को और अच्छी तरह से परेड आयोजित की जाएगी. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर 26 जनवरी से पहले होटल और प्रतिष्ठान जहां पर बाहरी राज्यों से लोग रहते हैं, वहां पर सभी थाना प्रभारियों को चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है.
8 प्लाटूनों द्वारा परेड में किया जाएगा प्रतिभाग
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस साल 8 प्लाटूनों द्वारा परेड में प्रतिभाग किया जा रहा है. जिसमें एक प्लाटून आर्मी, एक प्लाटून आईटीबीपी, एक प्लाटून जनपद पुलिस, एक प्लाटून आईआरबी फर्स्ट, एक प्लाटून महिला पीएसी, एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून होमगार्ड तथा एक प्लाटून गौरव सेनानी की है. इसके आलावा घुड़सवार पुलिस, दंगा नियंत्रण दल, दूरसंचार, फायर सर्विस, सीपीयू दल की डेमोस्ट्रेशन टीम द्वारा भी रैतिक परेड में प्रतिभाग किया जायेगा.
सुरक्षा के मद्देनजर चलाया गया सत्यापन अभियान
आगामी गणतंत्र दिवस में सुरक्षा के मद्देनजर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा क्षेत्र में संदिग्धों की तलाशी और क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया. पुलिस द्वारा जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया हुआ था, उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया.
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया की एसएसपी के निर्देशन पर आज थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने वाले कुल 36 मकान मालिकों का 83 पुलिस अधिनियम में चालान कर 3 लाख 60 हजार रुपये जुर्माने से चालान किया गया.