ETV Bharat / state

गर्मी बढ़ने से प्रदेश में बढ़ी बिजली की खपत, मई माह में खूब बिके AC-कूलर - अनलॉक के बाद बढ़ूी बिजली खपत

उमस भरी गर्मी और अनलॉक के चलते प्रदेश में विद्युत खपत 40 से 42 मिलियन यूनिट तक पहुंच चुकी है. ऐसे में प्रदेश की जरूरत को पूरा करने के लिए वर्तमान में प्रदेश की प्रमुख जल विद्युत परियोजनाओं से 20 से 25 मिलन यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है

dehradun
एसी, कुलर की खूब हुई बिक्री
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 4:37 PM IST

देहरादून: बढ़ती गर्मी और अनलॉक के बीच एक बार फिर से प्रदेश में विद्युत खपत में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जहां लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में विद्युत खपत महज 20 से 25 मिलियन यूनिट तक थी. अब अनलॉक के बाद प्रदेश में विद्युत खपत 40 से 42 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई है. माना जा रहा है कि बढ़ती गर्मी की वजह से पंखा, कूलर और एयर कंडीशन के ज्यादा उपयोग से बिजली की खपत में बढ़ोतरी आई है.

गर्मी बढ़ने से प्रदेश में बढ़ी विद्युत खपत.

इसे लेकर ईटीवी भारत ने देहरादून के कुछ पंखा, कूलर और एसी विक्रेता और व्यापारियों से बातचीत की. व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एसी, कूलर की बिक्री पूरी तरह से बंद थी. वहीं, मई माह में जब सरकार द्वारा 1 दिन के अंतराल में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की तो एसी और कूलर की डिमांड में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली. इस दौरान देहरादून शहर में लगभग 30 से 40% लोगों ने एसी की खरीदारी की. बात अगर देहरादून की करें तो 40 से 50 एसी शोरूम में प्रतिदिन 15 से 20 एसी मई माह में बिक्री हुई है.

वहीं, मॉनसून की वजह से एक बार फिर से कूलर और एसी की डिमांड में गिरावट देखने को मिल रही है. इलेक्ट्रॉनिक गुड्स शोरूम के मालिक अमित बहल ने बताया कि देहरादून में मौसम के हिसाब से हर साल मार्च से जून तक लोग एसी और कूलर की खरीदारी करते हैं, लेकिन अब मानसून अपनी दस्तक दे चुका है, ऐसे में एक बार फिर इनकी डिमांड में भारी गिरावट आई है. वहीं, मई माह में एसी की खरीददारी में अच्छी खासी डिमांड थी, ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस साल एयर कंडीशन की डिमांड में 20 से 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

ये भी पढ़े: वित्तीय संकट से जूझ रही फैक्ट्रियों को राहत, कुमाऊं में 18 हजार कर्मचारियों को मिला योजना का लाभ

ऐसे में गर्मी की वजह से एयर कंडीशनर और कूलर के ज्यादा इस्तेमाल से विद्युत की खपत बढ़ गई है. यूपीसीएल के प्रवक्ता एके सिंह ने जानकारी दी कि उमस भरी गर्मी और अनलॉक के चलते प्रदेश में विद्युत खपत 40 से 42 मिलियन यूनिट तक पहुंच चुकी है. ऐसे में प्रदेश की जरूरत को पूरा करने के लिए वर्तमान में प्रदेश की प्रमुख जल विद्युत परियोजनाओं से 20 से 25 मिलन यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है. इसके साथ ही केंद्र से प्रदेश को प्रतिदिन मिलने वाली 13 मिलियन यूनिट और सौर ऊर्जा के प्लांट से 2 से 2.5 मिलियन यूनिट बिजली से जरूरत को पूरा किया जा रहा है.

देहरादून: बढ़ती गर्मी और अनलॉक के बीच एक बार फिर से प्रदेश में विद्युत खपत में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जहां लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में विद्युत खपत महज 20 से 25 मिलियन यूनिट तक थी. अब अनलॉक के बाद प्रदेश में विद्युत खपत 40 से 42 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई है. माना जा रहा है कि बढ़ती गर्मी की वजह से पंखा, कूलर और एयर कंडीशन के ज्यादा उपयोग से बिजली की खपत में बढ़ोतरी आई है.

गर्मी बढ़ने से प्रदेश में बढ़ी विद्युत खपत.

इसे लेकर ईटीवी भारत ने देहरादून के कुछ पंखा, कूलर और एसी विक्रेता और व्यापारियों से बातचीत की. व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एसी, कूलर की बिक्री पूरी तरह से बंद थी. वहीं, मई माह में जब सरकार द्वारा 1 दिन के अंतराल में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की तो एसी और कूलर की डिमांड में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली. इस दौरान देहरादून शहर में लगभग 30 से 40% लोगों ने एसी की खरीदारी की. बात अगर देहरादून की करें तो 40 से 50 एसी शोरूम में प्रतिदिन 15 से 20 एसी मई माह में बिक्री हुई है.

वहीं, मॉनसून की वजह से एक बार फिर से कूलर और एसी की डिमांड में गिरावट देखने को मिल रही है. इलेक्ट्रॉनिक गुड्स शोरूम के मालिक अमित बहल ने बताया कि देहरादून में मौसम के हिसाब से हर साल मार्च से जून तक लोग एसी और कूलर की खरीदारी करते हैं, लेकिन अब मानसून अपनी दस्तक दे चुका है, ऐसे में एक बार फिर इनकी डिमांड में भारी गिरावट आई है. वहीं, मई माह में एसी की खरीददारी में अच्छी खासी डिमांड थी, ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस साल एयर कंडीशन की डिमांड में 20 से 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

ये भी पढ़े: वित्तीय संकट से जूझ रही फैक्ट्रियों को राहत, कुमाऊं में 18 हजार कर्मचारियों को मिला योजना का लाभ

ऐसे में गर्मी की वजह से एयर कंडीशनर और कूलर के ज्यादा इस्तेमाल से विद्युत की खपत बढ़ गई है. यूपीसीएल के प्रवक्ता एके सिंह ने जानकारी दी कि उमस भरी गर्मी और अनलॉक के चलते प्रदेश में विद्युत खपत 40 से 42 मिलियन यूनिट तक पहुंच चुकी है. ऐसे में प्रदेश की जरूरत को पूरा करने के लिए वर्तमान में प्रदेश की प्रमुख जल विद्युत परियोजनाओं से 20 से 25 मिलन यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है. इसके साथ ही केंद्र से प्रदेश को प्रतिदिन मिलने वाली 13 मिलियन यूनिट और सौर ऊर्जा के प्लांट से 2 से 2.5 मिलियन यूनिट बिजली से जरूरत को पूरा किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.