ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा स्थगित होने से GMVN को लगा बड़ा झटका, कर्मचारियों का वेतन देना चुनौती - Garhwal Mandal Development Corporation

चारधाम यात्रा स्थगित होने से जीएमवीएन को बड़ा झटका लगा है. जीएमवीएन के सामने कर्मचारियों का वेतन देने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.

Chardham Yatra Postponed
Chardham Yatra Postponed
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:32 PM IST

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से आज चारधाम यात्रा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री का यह फैसला चारधाम यात्रा मार्ग के छोटे व्यापारियों के लिए तो एक बड़ा झटका है ही इसके साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के लिए भी यह फैसला किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जारी लॉकडाउन के चलते जीएमवीएन को 50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था. ऐसे में जीएमवीएन को इस बार उम्मीद थी कि पिछले साल हुए नुकसान से वह चारधाम यात्रा से होने वाली कमाई से काफी हद तक उबर पाएगा. लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चारधाम यात्रा को स्थगित करने का ऐलान कर चुके हैं, तो जीएमवीएन के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की खड़ी हो गई है.

जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि चारधाम यात्रा का स्थगित होना निगम प्रबंधन के लिए कई चुनौतियां खड़ी करने जा रहा है. इसमें सबसे बड़ी चुनौती निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की है. वर्तमान में निगम प्रबंधन के पास सिर्फ कर्मचारियों के अगले एक माह का वेतन देने का ही फंड है, जो लगभग 4.5 करोड़ है. ऐसे में यदि आने वाले समय में सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली तो कर्मचारियों का वेतन देना भी मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़िए: कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा स्थगित, तय तिथि पर ही खुलेंगे धाम के कपाट

वेबसाइट पर हो चुकी थी करीब 3 करोड़ तक की एडवांस बुकिंग

बता दें, चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले ही इस बार जीएमवीएन की वेबसाइट पर लगभग तीन करोड़ तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी. अब जब चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है तो ऐसे में स्वाभाविक है कि लोग अब अपनी बुकिंग कैंसिल कराना शुरू करेंगे.

पढ़ें- CM तीरथ रावत ने 108 सेवा के 132 एंबुलेंस जनता को किए समर्पित

बुकिंग कैंसल करने में न करें जल्दबाजी- जीएमवीएन

जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने बताया कि जीएमवीएन यात्रियों को बुकिंग कैंसल न कराने के लिए कुछ खास ऑफर्स देने की योजना बना रहा है. इसके तहत जिन यात्रियों ने एडवांस बुकिंग की है, उन्हें अगले दो सालों तक वर्तमान रेट पर ही बुकिंग दी जाएगी. इसके साथ ही जीएमवीएन को यह उम्मीद भी है कि यदि कोरोना संक्रमण के मामले आने वाले समय में कम होते हैं, तो हो सकता है कि सरकार चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं के लिए खोल दे. इसलिए यात्रियों को फिलहाल एडवांस बुकिंग कैंसिल कराने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से आज चारधाम यात्रा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री का यह फैसला चारधाम यात्रा मार्ग के छोटे व्यापारियों के लिए तो एक बड़ा झटका है ही इसके साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के लिए भी यह फैसला किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जारी लॉकडाउन के चलते जीएमवीएन को 50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था. ऐसे में जीएमवीएन को इस बार उम्मीद थी कि पिछले साल हुए नुकसान से वह चारधाम यात्रा से होने वाली कमाई से काफी हद तक उबर पाएगा. लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चारधाम यात्रा को स्थगित करने का ऐलान कर चुके हैं, तो जीएमवीएन के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की खड़ी हो गई है.

जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि चारधाम यात्रा का स्थगित होना निगम प्रबंधन के लिए कई चुनौतियां खड़ी करने जा रहा है. इसमें सबसे बड़ी चुनौती निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की है. वर्तमान में निगम प्रबंधन के पास सिर्फ कर्मचारियों के अगले एक माह का वेतन देने का ही फंड है, जो लगभग 4.5 करोड़ है. ऐसे में यदि आने वाले समय में सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली तो कर्मचारियों का वेतन देना भी मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़िए: कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा स्थगित, तय तिथि पर ही खुलेंगे धाम के कपाट

वेबसाइट पर हो चुकी थी करीब 3 करोड़ तक की एडवांस बुकिंग

बता दें, चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले ही इस बार जीएमवीएन की वेबसाइट पर लगभग तीन करोड़ तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी. अब जब चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है तो ऐसे में स्वाभाविक है कि लोग अब अपनी बुकिंग कैंसिल कराना शुरू करेंगे.

पढ़ें- CM तीरथ रावत ने 108 सेवा के 132 एंबुलेंस जनता को किए समर्पित

बुकिंग कैंसल करने में न करें जल्दबाजी- जीएमवीएन

जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने बताया कि जीएमवीएन यात्रियों को बुकिंग कैंसल न कराने के लिए कुछ खास ऑफर्स देने की योजना बना रहा है. इसके तहत जिन यात्रियों ने एडवांस बुकिंग की है, उन्हें अगले दो सालों तक वर्तमान रेट पर ही बुकिंग दी जाएगी. इसके साथ ही जीएमवीएन को यह उम्मीद भी है कि यदि कोरोना संक्रमण के मामले आने वाले समय में कम होते हैं, तो हो सकता है कि सरकार चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं के लिए खोल दे. इसलिए यात्रियों को फिलहाल एडवांस बुकिंग कैंसिल कराने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.