देहरादून: जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव द्वारा बैंक अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस दौरान प्रमुख बैंक एसबीआई ने न्यून प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक से नाराजगी जताई.
पढ़ें- अखाड़ा परिषद ने सुस्त कुंभ निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी, सीएम से लगाई गुहार
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया क् वार्षिक ऋण योजना की प्रगति के सुधार में गंभीरता बढ़ाएं. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही आगामी बैठक में एसएलवीसी का डेटा तैयार करें. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी बैंक आगामी सोमवार तक यह अवगत कराए की उनके बैंकों में संचालित बैंक खाते कितने प्रतिशत आधार सीडिंग कर लिए गए हैं. बैंकवार डिजिटल ट्रांजैक्शन और पीओएस के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बैंकों के अधिकारी उनके साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई है. इसमें सीडी रेशो थोड़ा गिरा है, जिसका मुख्य कारण कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से हुआ है. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि त्रैमासिक दिसम्बर में खत्म होगा तो इसमें सुधार करने की जरूरत है. साथ ही बैठक के दौरान जानकारी मिली कि कुछ बैंक के प्रोग्रेसिव अच्छी नहीं है, इसलिए उन्हें कहा गया है कि अपनी प्रोग्रेस को सही करें.