देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद नगर में किराए के मकान पर रहने वाले एक युवक ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ब्लू माउंटे एकेडमी में पॉलिटेक्निक सेकेंड ईयर का छात्र था. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें:NH 58 पर बिल्डिंग मटेरियल के भंडारण से लोग परेशान, DM के आदेश के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि गोविंद नगर में एक किराये के मकान में रहे युवक नवल किशोर ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली है. जो ब्लू माउंटेन एकेडमी से पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष में पढ़ता था. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
पढ़ें:भवन का छज्जा गिरने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर किया रेफर
वहीं, इस मामले में थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.