देहरादून: कोरोना काल में जेल से पैरोल पर बाहर आने वाले कई कैदियों की आपराधिक गतिविधि में सक्रियता सामने आ रही है. ऐसे में पुलिस पैरोल पर बाहर आने वाले अपराधियों की विशेष निगरानी कर रही है. देहरादून के सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को जेल से पैरोल पर रिहा होने वाले अपराधियों का प्रतिदिन भौतिक सत्यापन करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्थानीय थाना स्तर पर इन सभी कैदियों को चिन्हित कर उनकी दिनचर्या से लेकर सभी तरह की गतिविधियों पर विशेष टीमें निगरानी और कार्रवाई के लिए लगाई गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, जेल में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बारी-बारी पैरोल पर कैदियों को कुछ समय के लिए रिहा करने का सिलसिला जारी है. ऐसे में बाहर आ रहे आरोपियों द्वारा कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का काम किया जा रहा है. इसी को देखते हुए देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जेल से पैरोल पर बाहर आने वाले सभी कैदियों की कड़ी निगरानी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में दागी जनप्रतिनिधियों की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त, जानिए माननीयों का आपराधिक ब्यौरा
देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि अनलॉक के दौर में त्योहारी सीजन को देखते हुए किसी भी तरह की घटना न हो इसी को लेकर लगातार एहतियात बरते जा रहे हैं. आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के दृष्टिगत जेल से पैरोल पर छूटने वाले कैदियों पर विशेष निगरानी कर आवश्यक कार्रवाई के लिए जनपद पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं, ताकि अनलॉक के दौर में किसी तरह की बड़ी आपराधिक घटना पर समय रहते रोक लगाई जा सके.