ETV Bharat / state

Patwari Recruitment Exam: 8 जोन में बांटा गया देहरादून, हरिद्वार में भी तैयारियां पूरी, एक्टिव हुआ प्रशासन - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर देहरादून पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. इसीलिए देहरादून, हरिद्वार जैसै जिलों को कई जोन में बांटा गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से पटवारी परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रशासन की टीम सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है. जिससे पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का माहौल न बिगड़े.

Patwari Recruitment Exam
8 जोन में बांटा गया देहरादून
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 8:56 AM IST

देहरादून/हरिद्वार/नैनीताल: बीते गुरुवार 9 फरवरी को देहरादून की सड़कों पर हुए बवाल के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है. आज होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. देहरादून जिले में धारा 144 लागू की गई है. देहरादून में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुलिस का सख्त पहरा रहेगा. बता दें कि पेपर लीक प्रकरण के बाद रविवार को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा होनी है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिये नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

इसके अलावा पटवारी भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए देहरादून जिले के तीन सुपर जोन, 8 जोन, 14 सेक्टर, 72 सब सेक्टर में विभाजित किया है. सुपर जोन की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, जोन का प्रभार क्षेत्राधिकारी और सेक्टरों में थाना प्रभारी की तैनाती की गई है. इसके अलावा सब सेक्टर में उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ें- Patwari Photo Viral: पटवारी 'बेरोजगार' बन डेलिगेशन में हुआ शामिल, CM धामी के साथ खिंचवाई तस्वीर, जांच के आदेश

वहीं, प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के मद्देनजर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल (ASI, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और महिला आरक्षी/पीएसी) को नियुक्त किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों चेकिंग खुद पुलिसकर्मी करेंगे. परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संचार उपकरणों जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन और घड़ी आदि को ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया की सोशल मीडिया पर पुलिस भी लगातार पैनी नजर रखी जा रही है और परीक्षा के संबंध में किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में किसी भी अनावश्यक व्यक्ति का विचरण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

इसके अलावा दून पुलिस का सभी अभ्यर्थियों से अपील करती है कि परीक्षा के लिए निर्धारित 11 बजे से दो घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व की सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को समय से पूरा किया जा सके.

पढ़ें- High-Voltage Drama: 'मां का दूध पिया है तो बुलाओ SSP को', रुद्रपुर में कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी चुनौती

8 जोन और 13 सेक्टरों में में बंटा हरिद्वार जिला: हरिद्वार जिले में पटवारी भर्ती परीक्षा के कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें 20,000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने विशेष तैयारी की है. परीक्षा से पहले सभी परीक्षार्थियों की पूरी चेकिंग होगी. इसके लिए सभी परीक्षार्थियों का 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा के दौरान न केवल परीक्षा केंद्र या उसके आसपास बल्कि पूरे जनपद में धारा 144 लागू रहेगी. सभी परीक्षा केंद्रों को कुल 8 जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है. 1 दिन पहले रात से ही इन केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है

क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया पटवारी भर्ती की पुनः परीक्षा के लिए हरिद्वार में 52 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. जिनमें 20,000 से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को केंद्रों का दायित्व दिया गया है. इस परीक्षा को लेकर कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपुष्ट खबरें आ रही हैं इसलिए सभी को स्पष्ट किया जाता है कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कई लोग अभी भी पुलिस की रडार पर हैं.

पौड़ी में भी तैयारियां पूरी: पटवारी-लेखपाल भर्ती लेकर पौड़ी जनपद के 3 शहरों में 40 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल 13416 अभ्यर्थी शामिल होंगे. लिखित परीक्षा को पौड़ी में शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए डीएम डॉ आशीष चौहान ने एसएसपी समेत सदर तहसील, कोटद्वार और श्रीनगर के उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने पौड़ी, कोटद्वार व श्रीनगर शहरों के परीक्षा केन्द्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. उन्होंने सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को परीक्षा की गोपनीयता व नकलविहीन करने के निर्देश दिये. जनपद में कुल 13416 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा पौड़ी, कोटद्वार और श्रीनगर में आयोजित की जा रही है. कोटद्वार में 20, श्रीनगर में 12 तथा पौड़ी में 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. सभी 40 परीक्षा केन्द्रों पर 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 3 जोनल मजिस्ट्रेट यानी एसडीएम को तैनात किया गया है.

पढ़ें- Patwari Recruitment Exam: पुलिस ने देहरादून को 8 जोन में बांटा, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर

नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी तैयारियां पूरी: पटवारी/ लेखपाल भर्ती को लेकर नैनीताल और पिथौरागढ़ पुलिस की भी नकलचियों व नकल माफिया पर पैनी नजर है. पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया पूरे जिले में 66 परीक्षा केंद्र हैं. जिन पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरों से भी भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी भी मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे. साथ ही परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की पर्याप्त चेकिंग भी की जाएगी. एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं.जनपद में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 7141 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के परिधि में धारा 144 लागू की गई है. परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों की चेकिंग दो चरणों में की जायेगी.

देहरादून/हरिद्वार/नैनीताल: बीते गुरुवार 9 फरवरी को देहरादून की सड़कों पर हुए बवाल के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है. आज होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. देहरादून जिले में धारा 144 लागू की गई है. देहरादून में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुलिस का सख्त पहरा रहेगा. बता दें कि पेपर लीक प्रकरण के बाद रविवार को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा होनी है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिये नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

इसके अलावा पटवारी भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए देहरादून जिले के तीन सुपर जोन, 8 जोन, 14 सेक्टर, 72 सब सेक्टर में विभाजित किया है. सुपर जोन की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, जोन का प्रभार क्षेत्राधिकारी और सेक्टरों में थाना प्रभारी की तैनाती की गई है. इसके अलावा सब सेक्टर में उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ें- Patwari Photo Viral: पटवारी 'बेरोजगार' बन डेलिगेशन में हुआ शामिल, CM धामी के साथ खिंचवाई तस्वीर, जांच के आदेश

वहीं, प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के मद्देनजर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल (ASI, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और महिला आरक्षी/पीएसी) को नियुक्त किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों चेकिंग खुद पुलिसकर्मी करेंगे. परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संचार उपकरणों जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन और घड़ी आदि को ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया की सोशल मीडिया पर पुलिस भी लगातार पैनी नजर रखी जा रही है और परीक्षा के संबंध में किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में किसी भी अनावश्यक व्यक्ति का विचरण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

इसके अलावा दून पुलिस का सभी अभ्यर्थियों से अपील करती है कि परीक्षा के लिए निर्धारित 11 बजे से दो घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व की सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को समय से पूरा किया जा सके.

पढ़ें- High-Voltage Drama: 'मां का दूध पिया है तो बुलाओ SSP को', रुद्रपुर में कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी चुनौती

8 जोन और 13 सेक्टरों में में बंटा हरिद्वार जिला: हरिद्वार जिले में पटवारी भर्ती परीक्षा के कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें 20,000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने विशेष तैयारी की है. परीक्षा से पहले सभी परीक्षार्थियों की पूरी चेकिंग होगी. इसके लिए सभी परीक्षार्थियों का 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा के दौरान न केवल परीक्षा केंद्र या उसके आसपास बल्कि पूरे जनपद में धारा 144 लागू रहेगी. सभी परीक्षा केंद्रों को कुल 8 जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है. 1 दिन पहले रात से ही इन केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है

क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया पटवारी भर्ती की पुनः परीक्षा के लिए हरिद्वार में 52 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. जिनमें 20,000 से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को केंद्रों का दायित्व दिया गया है. इस परीक्षा को लेकर कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपुष्ट खबरें आ रही हैं इसलिए सभी को स्पष्ट किया जाता है कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कई लोग अभी भी पुलिस की रडार पर हैं.

पौड़ी में भी तैयारियां पूरी: पटवारी-लेखपाल भर्ती लेकर पौड़ी जनपद के 3 शहरों में 40 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल 13416 अभ्यर्थी शामिल होंगे. लिखित परीक्षा को पौड़ी में शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए डीएम डॉ आशीष चौहान ने एसएसपी समेत सदर तहसील, कोटद्वार और श्रीनगर के उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने पौड़ी, कोटद्वार व श्रीनगर शहरों के परीक्षा केन्द्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. उन्होंने सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को परीक्षा की गोपनीयता व नकलविहीन करने के निर्देश दिये. जनपद में कुल 13416 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा पौड़ी, कोटद्वार और श्रीनगर में आयोजित की जा रही है. कोटद्वार में 20, श्रीनगर में 12 तथा पौड़ी में 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. सभी 40 परीक्षा केन्द्रों पर 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 3 जोनल मजिस्ट्रेट यानी एसडीएम को तैनात किया गया है.

पढ़ें- Patwari Recruitment Exam: पुलिस ने देहरादून को 8 जोन में बांटा, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर

नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी तैयारियां पूरी: पटवारी/ लेखपाल भर्ती को लेकर नैनीताल और पिथौरागढ़ पुलिस की भी नकलचियों व नकल माफिया पर पैनी नजर है. पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया पूरे जिले में 66 परीक्षा केंद्र हैं. जिन पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरों से भी भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी भी मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे. साथ ही परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की पर्याप्त चेकिंग भी की जाएगी. एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा जिले में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं.जनपद में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 7141 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के परिधि में धारा 144 लागू की गई है. परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों की चेकिंग दो चरणों में की जायेगी.

Last Updated : Feb 12, 2023, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.