ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर पुलिस सख्त, अभियान चलाकर की कार्रवाई - dehradun mask social distancing

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए राजधानी पुलिस भी सक्रिय हो गई है.

देहरादून
पुलिस ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के खिलाफ की गई कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 2:33 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए राजधानी पुलिस भी सक्रिय हो गई है और लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं बिना मास्क और सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है.

बता दें कि राजधानी पुलिस ने जनपद में बिना मास्क पहने व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना वसूला है. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के लिए एसपी सिटी और ग्रामीण एसपी ने सभी थानों को नियमित रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों और सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

कितना वसूला शुल्क

1-थाना कोतवाली नगर
कुल चालान- 72
बिना मास्क-72
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क - 15800

2-थाना पटेलनगर
कुल चालान- 30
बिना मास्क-20
सोशल डिस्टेंसिंग-10
वसूला शुल्क- 6000

3-थाना डालनवाला
कुल चालान-91
बिना मास्क-81
सोशल डिस्टेंसिंग-10
वसूला शुल्क -18200

4-थाना कैंट
कुल चालान-96
बिना मास्क-53
सोशल डिस्टेंसिंग-43
वसूला शुल्क -19200

5-थाना वसंत विहार
कुल चालान- 25
बिना मास्क-25
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -5000

6-थाना प्रेम नगर
कुल चालान- 45
बिना मास्क-45
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -9000

7-थाना नेहरू कॉलोनी
कुल चालान-121
बिना मास्क-115
सोशल डिस्टेंसिंग-06
वसूला शुल्क -24200

8-थाना रायपुर
कुल चालान- 87
बिना मास्क-82
सोशल डिस्टेंसिंग-05
वसूला शुल्क - 17400

9-थाना क्लेमेनटाउन
कुल चालान-12
बिना मास्क-12
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -2400

10-थाना मसूरी
कुल चालान-35
बिना मास्क-35
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -7000

11-थाना राजपुर
कुल चालान- 36
बिना मास्क-30
सोशल डिस्टेंसिंग-06
वसूला शुल्क -7200


12-थाना ऋषिकेश
कुल चालान -152
बिना मास्क-97
सोशल डिस्टेंसिंग-55
वसूला शुल्क-31400

13-थाना डोईवाला
कुल चालान-29
बिना मास्क-29
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -5800

14-थाना रानीपोखरी
कुल चालान-46
बिना मास्क-46
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -9200

15-थाना विकासनगर
कुल चालान-79
बिना मास्क-51
सोशल डिस्टेंसिंग-28
वसूला शुल्क -15800

16-थाना सहसपुर
कुल चालान-92
बिना मास्क-92
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -18400

17-थाना सेलाकुई
कुल चालान- 46
बिना मास्क-46
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -9200

18-थाना रायवाला
कुल चालान-33
बिना मास्क-33
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -10800

19-थाना कालसी
कुल चालान-05
बिना मास्क-05
सोशल डिस्टेंसिंग-0

वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बढ़ते मामलों के बाद देहरादून पुलिस द्वारा बिना मास्क और सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करवाई की गई है.जिसके तहत देहरादून जनपद में बिना मास्क के 973 चालान किये गए और सोशल-डिस्टेंसिंग में 166 का चालान किया गया. जिसमें कुल 2,29,200 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

वहीं, रुद्रपुर पुलिस ने बिना मास्क बाजारों में घूम रहे 553 चालान किया गया. साथ ही लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्स ओर सैनेटाइज करने की अपील भी की गई.

देहरादून: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए राजधानी पुलिस भी सक्रिय हो गई है और लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं बिना मास्क और सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है.

बता दें कि राजधानी पुलिस ने जनपद में बिना मास्क पहने व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना वसूला है. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के लिए एसपी सिटी और ग्रामीण एसपी ने सभी थानों को नियमित रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों और सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

कितना वसूला शुल्क

1-थाना कोतवाली नगर
कुल चालान- 72
बिना मास्क-72
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क - 15800

2-थाना पटेलनगर
कुल चालान- 30
बिना मास्क-20
सोशल डिस्टेंसिंग-10
वसूला शुल्क- 6000

3-थाना डालनवाला
कुल चालान-91
बिना मास्क-81
सोशल डिस्टेंसिंग-10
वसूला शुल्क -18200

4-थाना कैंट
कुल चालान-96
बिना मास्क-53
सोशल डिस्टेंसिंग-43
वसूला शुल्क -19200

5-थाना वसंत विहार
कुल चालान- 25
बिना मास्क-25
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -5000

6-थाना प्रेम नगर
कुल चालान- 45
बिना मास्क-45
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -9000

7-थाना नेहरू कॉलोनी
कुल चालान-121
बिना मास्क-115
सोशल डिस्टेंसिंग-06
वसूला शुल्क -24200

8-थाना रायपुर
कुल चालान- 87
बिना मास्क-82
सोशल डिस्टेंसिंग-05
वसूला शुल्क - 17400

9-थाना क्लेमेनटाउन
कुल चालान-12
बिना मास्क-12
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -2400

10-थाना मसूरी
कुल चालान-35
बिना मास्क-35
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -7000

11-थाना राजपुर
कुल चालान- 36
बिना मास्क-30
सोशल डिस्टेंसिंग-06
वसूला शुल्क -7200


12-थाना ऋषिकेश
कुल चालान -152
बिना मास्क-97
सोशल डिस्टेंसिंग-55
वसूला शुल्क-31400

13-थाना डोईवाला
कुल चालान-29
बिना मास्क-29
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -5800

14-थाना रानीपोखरी
कुल चालान-46
बिना मास्क-46
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -9200

15-थाना विकासनगर
कुल चालान-79
बिना मास्क-51
सोशल डिस्टेंसिंग-28
वसूला शुल्क -15800

16-थाना सहसपुर
कुल चालान-92
बिना मास्क-92
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -18400

17-थाना सेलाकुई
कुल चालान- 46
बिना मास्क-46
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -9200

18-थाना रायवाला
कुल चालान-33
बिना मास्क-33
सोशल डिस्टेंसिंग-0
वसूला शुल्क -10800

19-थाना कालसी
कुल चालान-05
बिना मास्क-05
सोशल डिस्टेंसिंग-0

वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बढ़ते मामलों के बाद देहरादून पुलिस द्वारा बिना मास्क और सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करवाई की गई है.जिसके तहत देहरादून जनपद में बिना मास्क के 973 चालान किये गए और सोशल-डिस्टेंसिंग में 166 का चालान किया गया. जिसमें कुल 2,29,200 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

वहीं, रुद्रपुर पुलिस ने बिना मास्क बाजारों में घूम रहे 553 चालान किया गया. साथ ही लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्स ओर सैनेटाइज करने की अपील भी की गई.

Last Updated : Apr 4, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.