विकासनगरः पछवादून क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है. आए दिन खनन सामग्री से भरे वाहन पकड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और विकासनगर सीओ नीरज सेमवाल के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम खनन सामग्री भरे 42 डंपर सीज किए हैं. जबकि, 64 वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
दरअसल, कोतवाली विकासनगर थाना अध्यक्ष रविंद्र शाह, सहसपुर थानाध्यक्ष विनोद राणा और सेलाकुई थाना प्रभारी मनमोहन सिंह समेत चौकी प्रभारियों के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के तहत विकासनगर, सहसपुर एवं सेलाकुई क्षेत्र में कुल 106 वाहनों को चेक किया गया. जिसमें से 42 डंपरों में अवैध खनन सामग्री परिवहन करने पर उन्हें सीज कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में अवैध खनन में लगे 30 डंपर सीज, खेतों में छिपा कर रखे थे ओवरलोड वाहन
इसके अलावा 64 वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (motor vehicle act) के तहत कार्रवाई किया गया. पुलिस ने बताया कि सभी सीज वाहनों को थाना सेलाकुई, सहसपुर एवं विकासनगर में खड़ा किया गया है. जिनको लेकर नियमानुसार रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी. वहीं, इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों और वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.